22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘कांग्रेस भाजपा की बी टीम है, एआईएमआईएम नहीं’, असदुद्दीन ओवैसी ने यूं किया हमला

gujarat nikay chunav : गुजरात निकाय चुनाव के पहले सूबे की राजनीति गरमा गई है. खुद की पार्टी एआईएमआईएम को भाजपा की बी टीम बताने पर असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस पर हमला किया है.

गुजरात निकाय चुनाव के पहले सूबे की राजनीति गरमा गई है. खुद की पार्टी एआईएमआईएम को भाजपा की बी टीम बताने पर असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस पर हमला किया है. भरुच जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी पर बीजेपी की बी-टीम होने का आरोप क्यों लगाया जाता है… गुजरात में कांग्रेस के कारण है भाजपा तीन दशक से राज कर रही है.

आगे उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियां मामा-भांजा की तरह थे, बी टीम के तर्क को खारिज करते हुए ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी तो अभी गुजरात में आई है. एआईएमआईएम के प्रमुख ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत केंद्र सरकार पर भी हमला किया और कहा कि प्रदर्शनकारी किसानों को रोकने के लिए दिल्ली में राजमार्ग को खोदने और कीलें लगाने के बदले सरकार को यही कदम चीन की आक्रमकता को रोकने के लिए लद्दाख में उठाना चाहिए था.

चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि वह किसानों की ‘मन की बात’ को सुनें. उनका इशारा प्रधानमंत्री के मासिक रेडियो संबोधन की ओर था.

Also Read: Congress IT cell : कांग्रेस भी बनाएगी ‘सोशल मीडिया आर्मी’, 5 लाख सदस्य देंगे भाजपा के आईटी सेल को टक्कर

उन्होंने रैली में कहा कि यदि आपने लद्दाख में कीलें लगांई होती तो चीनी सैनिक भारत में नहीं घुसे होते. आपने लद्दाख में कीलें नहीं लगाई, जहां भारतीय सेना के 18 जवान शहीद हो गए. अगर आपका सीना 56 इंच का होता तो आप चीन को सबक सीखा चुके होते. उन्होंने कहा कि मोदीजी ने एक बार भी चीन का नाम तक नहीं लिया. वह सभी लोगों का और सभी चीजों का नाम लेंगे लेकिन चीन का नहीं.

ओवैसी ने आरोप लगाया कि तीन कृषि कानून भारत के संविधान के खिलाफ है क्योंकि कृषि राज्य का विषय है इसलिए ऐसे में केंद्र का राज्य के विषय में कानून बनाने का कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि इस कानून का विरोध कर रहे किसानों को खालिस्तानी कहा जा रहा है और आदिवासी-दलितों को नक्सली और मुस्लिमों को जिहादी बताया गया.

भाषा इनपुट के साथ

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel