28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gujarat Local body Elections: भरूच में भाजपा ने दिये 31 मुस्लिमों को टिकट, कहा- योग्यता के आधार पर किया चुनाव

Gujarat Municipal Elections 2021: कयास लगाये जा रहे हैं कि प्रतिद्वंद्वी भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) और असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए- इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के बीच गठजोड़ के कारण यह भाजपा ने इतने मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. लेकिन अतोदरिया ने इस बात से साफ इनकार किया है. उन्होंने बताया कि भाजपा संसदीय बोर्ड द्वारा जिले के लिए बुधवार को घोषित कुल 320 उम्मीदवारों में 31 मुसलमान हैं.

Gujarat Municipal Elections 2021 भरूच : भाजपा ने गुजरात में 28 फरवरी को होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव के लिए भरूच जिले में 31 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है. जिला भाजपा प्रमुख मारुति सिंह अतोदरिया के मुताबिक पार्टी ने पहली बार जिला में मुस्लिम समुदाय से इतने ज्यादा उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है. अच्छी खासी मुस्लिम आबादी वाले भरूच जिले में जिला पंचायत, नौ तालुका पंचायत और चार नगरपालिका के लिए चुनाव होंगे.

कयास लगाये जा रहे हैं कि प्रतिद्वंद्वी भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) और असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए- इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के बीच गठजोड़ के कारण यह भाजपा ने इतने मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. लेकिन अतोदरिया ने इस बात से साफ इनकार किया है. उन्होंने बताया कि भाजपा संसदीय बोर्ड द्वारा जिले के लिए बुधवार को घोषित कुल 320 उम्मीदवारों में 31 मुसलमान हैं.

उन्होंने कहा चुनाव प्राधिकारों द्वारा नामांकन खारिज किये जाने पर कुछ उम्मीदवार बदले जा सकते हैं. भरूच जिला पंचायत में 34 सीटें हैं और इस पर कांग्रेस और झाघडिया से विधायक छोटू वसावा की बीटीपी का नियंत्रण है. हाल में वसावा ने एआईएमआईएम के साथ चुनावी गठजोड़ करने की घोषणा की थी और पिछले सप्ताह ओवैसी के साथ संयुक्त तौर पर एक रैली की.

Also Read: ‘कांग्रेस भाजपा की बी टीम है, एआईएमआईएम नहीं’, असदुद्दीन ओवैसी ने यूं किया हमला

हालांकि, अतोदरिया ने इनकार किया कि प्रतिद्वंद्वी गठबंधन की वजह से भगवा पार्टी ने ज्यादा मुस्लिम उम्मीद उतारे हैं. उन्होंने कहा, ‘हमने किसी को महज अल्पसंख्यक समुदाय से होने के कारण नहीं चुना है. वे योग्यता के आधार पर चुने गये हैं. मसलन वालिया सीट से हमने एक मुस्लिम भाजपा कार्यकर्ता को चुना है, जहां हिंदुओं की आबादी ज्यादा है.’

उन्होंने दावा किया कि मुस्लिमों के बीच भाजपा की स्वीकार्यता बढ़ी है और समुदाय के कई लोग भाजपा में शामिल हुए हैं. पंचायत चुनाव के लिए भाजपा के साथ-साथ सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं भाजपा चाहती है कि वहां से ज्यादा से ज्यादा उम्मीदवार भाजपा के जीतें. इससे पार्टी की ताकत बढ़ेगी.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel