22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुजरात पंचायत चुनाव: सरपंच उम्मीदवार को परिवार के सदस्यों ने ही नहीं दिया वोट, फूट-फूटकर रोया

गुजरात पंचायत चुनाव में संतोषभाई हलपति की हार चर्चा का विषय बना हुआ है. उम्मीदवार को अपने परिवार के सदस्यों ने ही रुलाया. जानिए क्या है पूरा मामला..

गुजरात (Gujarat News) में ग्राम पंचायत चुनाव संपन्न हो चुका है. चुनाव के परिणाम भी सामने आ चुके हैं. इस चुनाव में कई दिलचस्प मामले भी सामने आ रहे हैं. हार जीत की लड़ाई में अपनों की पहचान भी हो रही है. ऐसा ही एक मामला गुजरात के वापी जिले में देखने को मिला है. दरअसल यहां से चुनाव लड़ रहे संतोषभाई की हार अभी चर्चा की विषय बनी हुई है.

बताया जा रहा है कि संतोष ने सरपंच के चुनाव में अपना नॉमिनेशन दाखिल किया था. छरवाला गांव के पंचायत में उन्हें यह उम्मीद थी कि उनके परिवार के 12 सदस्यों सहित गांव के दूसरे लोग भी वोट देंगे. लेकिन जब परिणाम सामने आया तो वह फुटफुट कर रोने लगा. उसके रोने की वजह उसके खुद के परिवार वाले ही थें. दरअसल नतीजों में यह बात सामने आई कि उसे केवल एक ही वोट मिला था वो वोट भी उसने खुद को दिया था. गांव वाले तो छोड़िए उसके परिवार के 12 सदस्यों ने भी उसपर भरोसा नहीं दिखाया. ऐसे में सरपंच उम्मीदवार संतोषभाई अपनी आंसूओं को रोक नहीं पाएं और परिणाम जानते ही मतगणना केंद्र में ही भावुक हो गए और रोने लगें. वहीं, हार पर संतोषभाई हलपति ने कहा कि मेरे परिवार के लोगों ने भी मुझे वोट नहीं दिया है.

Also Read: Weather Forecast LIVE: ला-नीना से बढ़ी ठंड, कांप रहा आधा भारत, जानें यूपी-बिहार समेत अन्य राज्यों का हाल

बता दें कि गुजरात में ग्राम पंचायत चुनाव के परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया. गुजरात के इस चुनाव में बैलेट पेपर पर मतदान हुआ था. इस बार 77 फीसदी मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है. वहीं, सरपंच के लिए चुनावी मैदान में 27 हजार उम्मीदवार उतरे थे. वहीं, 1लाख 19 हजार लोग पंचायत सदस्य बनने की दौड़ में थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel