22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गांधीनगर में गूंजा मोदी- मोदी, रक्षा यूनिवर्सिटी में बोले पीएम- मानवता से बढ़ती है यूनिफॉर्म की इज्जत

पीएम मोदी गुजरात दौरे पर हैं. उनके दौरे का आज दूसरा दिन है. पीएम मोदी ने आज गांधीनगर के राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह में शिरकत की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (आरआरयू) की इमारत का उद्घाटन किया.

पीएम मोदी गुजरात दौरे पर हैं. उनके दौरे का आज दूसरा दिन है. पीएम मोदी ने आज गांधीनगर के राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह में शिरकत की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (आरआरयू) की इमारत का उद्घाटन किया. समारोह में पीएम मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह, राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद शामिल थे.

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, देशभर में रक्षा के क्षेत्र में जो युवा अपना करियर बनाना चाहते हैं उनके लिए ही इस यूनिवर्सिटी का निर्माण किया गया है. पीएम मोदी ने कहा कि, इस क्षेत्र में वेल ट्रेंड मेन पावर समय की मांग है.

पीएम मोदी ने कहा कि देश में आजादी के बाद कानून व्यवस्था के क्षेत्र में जितना काम होना चाहिए था उतना नहीं हुआ. पीएम मोदी ने कहा कि उसमें हम पीछे रह गए.उन्होंने कहा पुलिस को लेकर आज भी साधारण लोगों के मन में गलत धारना बनी हुई है. साधारण लोग पुलिस से दूर रहना चाहते हैं. पीएम ने कहाकि, जबकि, सेना के लोग आ जाएं तो कोई परेशानी नहीं होती.

कार्यक्रम में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, आज जैसे रक्षा क्षेत्र में हमारी बेटियां बड़ी तादाद में हैं, सेना में बड़ी संख्या में हमारी बेटियां आगे बढ़ रही हैं और एससीसी में भी बड़ी संख्या में आज बेटियां आ रही हैं. उसी प्रकार से सैनिक स्कूलों में भी अब बेटियों को प्रवेश देने का फैसला हमारी सरकार ने लिया है.

यूनिफॉर्म पर बोलते पीएम मोदी ने कहा कि आपने यूनिफॉर्म पहन ली तो ये समझने की भूल नहीं करनी चाहुए कि, दुनिया आपकी मुठ्ठी में है. उन्होंने कहा कि, यूनिफॉर्म की इज्जत तब बढ़ती है, जब उसके भीतर मानवता होती है. यूनिफॉर्म की इज्जत तब बढ़ती है, जब उसमें करुणा का भाव होता है.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel