25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑनलाइन लूडो में पत्नी ने कई बार हराया, गुस्साए पति ने बोला हमला, टूट गई रीढ़ की हड्डी

कोरोनावायरस संकट से निपटने के लिए भारत 24 मार्च से लॉकडाउन है. लॉकडाउन के इन दिनों में घरेलू हिंसा सहित कई तरह की अजीब अजीब शिकायतें और समस्यायों सामने आईं है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए घरों में बंद लोग अलग अलग तरीके से समय काट रहे हैं.

कोरोनावायरस संकट से निपटने के लिए भारत 24 मार्च से लॉकडाउन है. लॉकडाउन के इन दिनों में घरेलू हिंसा सहित कई तरह की अजीब अजीब शिकायतें और समस्यायों सामने आईं है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए घरों में बंद लोग अलग अलग तरीके से समय काट रहे हैं. कोई ऑनलाइन गेम्स खेल रहा है तो कोई ऑनलाइन फिल्में देख रहा है.

हम आपको बताने जा रहे हैं ऑनलाइन गेम्स के कारण हुए लड़ाई की जहां मामला मुकदमा तक जा पहुंचा. दरअसल, ऑनलाइन लूडो को लेकर पति और पत्नी के बीच झगड़ा हो गया. इसके बाद गुस्से में पति ने पत्नी पर हमला बोल दिया जिससे पत्नी की रीढ़ की हड्डी टूट गयी.

क्या है पूरा मामला

‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ के मुताबिक, गुजरात के वडोदरा में लॉकडाउन के दौरान टाइमपास के लिए पति-पत्नी ने ऑनलाइन लूडो खेला. खेल के दौरान पत्नी ने पति को कई बार हराया. हार से झल्लाए पति ने पत्नी की जमकर पिटाई की और उसकी रीढ़ की हड्डी तोड़ दी. 181 अभयम हेल्पलाइन में आयी शिकायत के बाद मामला सामने आया. काउंसलर ने बताया कि 24 वर्षीय महिला वेमाली की रहने वाली है. वह घरों में ट्यूशन पढ़ाने का काम करती है. उसका पति एक इलेक्ट्रॉनिक कंपनी में काम करता है. लॉकडाउन के दौरान दोनों ने टाइमपास के लिए ऑनलाइन लूडो गेम खेलने का फैसला लिया.

बार-बार हारने के बाद नाराज पति ने पत्नी से झगड़ा शुरू कर दिया. विवाद बढ़ा तो पति ने पत्नी को इतना पीटा कि उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गयी. गलती का एहसास होने पर पति ही पत्नी को लेकर अस्पताल पहुंचा. पत्नी से अस्पताल से पति के घर जाने से इनकार कर दिया. हालांकि काउंसलिंग के बाद पति ने उससे माफी मांगी और वह उनके साथ घर जाने को तैयार हो गयी. साथ ही पुलिस में शिकायत दर्ज कराने से मना कर दिया.

लॉकडाउन में बढ़े घरेलू हिंसा के मामले

लॉकडाउन के दौरान देशभर में घरेलू हिंसा के मामले 95 फीसदी तक बढ़ गए हैं. पिछले दिनों राष्ट्रीय महिला आयोग ने देशव्यापी बंद से पहले और बाद के 25 दिनों में विभिन्न शहरों से मिली शिकायतों के आधार पर यह दावा किया. आयोग की मानें तो महिलाओं से घरेलू हिंसा के मामले लगभग दोगुने बढ़ गए हैं. बता दें कि दुनिया के कई हिस्सों में कोरोना लॉकडाउन के बीच घरेलू हिंसा के मामलों को लेकर चिंताएं उठ रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel