21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुजरात में मास्क नहीं पहनने पर रोकने के लिए महिला पुलिसकर्मी को देना पड़ा इस्तीफा

कोरोना वायरस संक्रमण (coronavirus ) के प्रसार को रोकने के लिए गुजरात में रात के समय कर्फ्यु (curfew) लगाया गया है. साथ ही सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. पर इस नियम का पालन करने के लिए बोलने के के कारण गुजरात में एक महिला पुलिसकर्मी को इस्तीफा देना पड़ा. हलांकि अभी तक इस्तीफे की पुष्टी नहीं हुई है. मामला सुरत के वराछा क्षेत्र का है. जहां पर शुक्रवार रात कांस्टेबल सुनीता यादव द्वारा स्वास्थ्य राज्यमंत्री मंत्री कुमार कानाणी के समर्थकों को मास्क पहनने के लिए टोकना महंगा पड़ गया. फिर जब बात आगे बढ़ी तो महिला कांस्टेबल ने अपना इस्तीफा सौंप दिया.

कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए गुजरात में रात के समय कर्फ्यु लगाया गया है. साथ ही सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. पर इस नियम का पालन करने के लिए बोलने के के कारण गुजरात में एक महिला पुलिसकर्मी को इस्तीफा देना पड़ा. हलांकि अभी तक इस्तीफे की पुष्टी नहीं हुई है. मामला सुरत के वराछा क्षेत्र का है. जहां पर शुक्रवार रात कांस्टेबल सुनीता यादव द्वारा स्वास्थ्य राज्यमंत्री मंत्री कुमार कानाणी के समर्थकों को मास्क पहनने के लिए टोकना महंगा पड़ गया. फिर जब बात आगे बढ़ी तो महिला कांस्टेबल ने अपना इस्तीफा सौंप दिया.

विवाद की शुरुआत तब हुई जब सुनीता यादव ने कार में सवार पांच युवकों को कर्फ्यू उल्लंघन के मामले में रोका. फिर उन युवकों के समर्थन में प्रकाश कानाणी अपने पिता की कार लेकर मौके पर पहुंच गया. बताया जा रहा है कि कार पर सवार युवक बिना मास्क पहने ही कर्फ्यु का उल्लंघन करते हुए घूम रहे थे. जब सुनीता ने उन्हें रोका तो उन्होंने मंत्री के बेटे को बुला लिया. वहां पहुंच कर प्रकाश ने महिला महिला कांन्सटेबल को धमकी दी.

जिसके बाद सुनीता भड़क गयी और पूरे घटना की जानकारी अपने अधिकारी को दी. जब पुलिस अधिकारी को यह पता चला की मामला मंत्री से जुड़ा हुआ तो अधिकारी ने सुनीता को घर जाने के लिए कह दिया. जिससे आहत सुनीता ने अपने इस्तीफे की पेशकश कर दी. कमिश्नर आरबी ब्रह्मभट्ट ने डिविजन के एसीपी सी.के. पटेल को मामले की जांच का आदेश दे दिया है. सुनीता तीन साल पहले पुलिस में भर्ती हुई थी.

इस मामले में मंत्री कुमार कानाणी का कहना है कि रात को बेटा किसी बीमार रिश्तेदार की मदद के लिए गया था. वहीं सुनीता ने मीडियाकमिर्यों से कहा कि वह तब तक कुछ उजागर नहीं करेगी जब तक सरकारी प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती है. उन्होंने बताया कि अभी मेरा फोन टैप किया जा रहा है इसलिए जानकारी देने में असमर्थ हूं. जल्द ही मीडिया के सामने वीडियो सामने रखूंगी और सबका पोल खोल कर रख दूंगी. बताया जा रहा है कि महिला पुलिस ने पुलिसिया सिस्टम से तंग आकर अपना इस्तीफा सौंप दिया है.

Posted By : Pawan Singh

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel