22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

School Re-open: गुजरात में आज से खुल गये स्कूल, 9वीं-11वीं के छात्र MWF और 10वीं-12वीं के छात्र TTS प्रणाली के तहत आयेंगे स्कूल

School re-open, Gujarat, Class 9 and 11 : अहमदाबाद : गुजरात में कोविड-19 के मामलों को नियंत्रण में लाये जाने के बाद आज से कक्षा नौ और 11 के छात्रों के लिए स्कूल फिर से खुल गये. आज एक फरवरी से गुजरात शिक्षा विभाग ने कक्षा नौ और 11वीं की कक्षाओं को शुरू किया है. इसके साथ ही 10वीं और 12वीं के छात्रों की पढ़ाई शुरू हो गयी है.

अहमदाबाद : गुजरात में कोविड-19 के मामलों को नियंत्रण में लाये जाने के बाद आज से कक्षा नौ और 11 के छात्रों के लिए स्कूल फिर से खुल गये. आज एक फरवरी से गुजरात शिक्षा विभाग ने कक्षा नौ और 11वीं की कक्षाओं को शुरू किया है. इसके साथ ही 10वीं और 12वीं के छात्रों की पढ़ाई शुरू हो गयी है.

कक्षाओं में छात्रों की भीड़ पर काबू पाने के लिए एमडब्ल्यूएफ प्रणाली और 10वीं और 12वीं के लिए टीटीएस प्रणाली अपनायी जा रही है. अर्थात्, नौवीं और 11वीं की कक्षाओं के छात्र सोमवार, बुधवार और शुक्रवार स्कूल आयेंगे. जबकि, 10वीं और 12वीं के छात्र मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को स्कूल आयेंगे.

गुजरात शिक्षा विभाग के मुताबिक, स्कूल की कक्षाएं ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों चलेंगी. स्कूल नहीं आनेवाले छात्रों को शिक्षक ऑनलाइन पढ़ायेंगे. ऑनलाइन कक्षा का विकल्प वैसे छात्रों के लिए है, जिनके माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल भेजना नहीं चाहते हैं.

स्कूल में छात्रों और शिक्षकों के लिए गाइडलाइन जारी की गयी है. स्कूल में सामाजिक दूरी का पालन करने के साथ मास्क पहन कर आना अनिवार्य किया गया है. साथ ही स्कूल में हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था करनी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel