26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Haryana Election: हरियाणा में गरजे अमित शाह, कांग्रेस को बताया दलित विरोधी पार्टी, कहा- कुमारी शैलजा का किया अपमान

Haryana Election: केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने हरियाणा में एक चुनावी सभा के दौरान सोमवार को कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है. शाह ने कांग्रेस को दलित विरोधी पार्टी करार दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कुमारी सैलजा और अशोक तंवर जैसे दलित नेताओं का अपमान किया है.

Haryana Election: हरियाणा के टोहाना में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक चुनावी रैली को संबोधित किया. अपनी रैली में शाह ने कांग्रेस पर जमकर हमला किया. अमित शाह ने कांग्रेस को दलित विरोधी पार्टी करार दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने कुमारी शैलजा और अशोक तंवर जैसे दलित नेताओं का घोर अपमान किया है. अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से दलित नेताओं का अपमान किया है. अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि जब तक कांग्रेस की सरकार नहीं गई, तब तक बाबा साहेब अंबेडकर को भारत रत्न नहीं मिला. जबकि भाजपा ने अंबेडकर जी की याद में पंचतीर्थ बनाए और संविधान दिवस मनाने की घोषणा की.

पहले हरियाणा में भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी का बोलबाला था- शाह
हरियाणा के यमुनानगर स्थित जगाधरी में एक जनसभा के दौरान केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि एक समय था जब हरियाणा में एक सरकार आती थी तो भ्रष्टाचार बढ़ जाता था. वहीं, जब दूसरी सरकार आती थी तो गुंडागर्दी होती थी. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी दोनों को खत्म कर दिया. शाह ने कहा कि हमने 10 साल में इतनी नौकरियां दीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार के समय उन्होंने दिल्ली के दामाद को खुश करने के लिए हरियाणा के किसानों की जमीन को कौड़ियों के भाव दे दी और बड़े-बड़े भ्रष्टाचार किए. उस वक्त हुड्डा साहब की सरकार में डीलरों और दामाद का दबदबा था और भ्रष्टाचारियों का दबदबा था. इस डीलर और दामाद वाली सरकार को बीजेपी की सरकार ने खत्म कर दिया.

राहुल गांधी पर साधा निशाना
अमित शाह ने आरक्षण मामले को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा है. अमित शाह ने कहा कि देश में अगर कोई आरक्षण की रक्षा कर सकता है तो वह केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. आरक्षण पर गांधी की टिप्पणी का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी ने अमेरिका में कहा था कि विकास के बाद आरक्षण की कोई जरूरत नहीं है. कांग्रेस विकास के बाद आरक्षण हटा देगी. शाह ने कहा कि अगर कोई अनुसूचित जाति (एससी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की रक्षा कर सकता है, तो वह केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं.

हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान
बता दें, हरियाणा में पांच अक्टूबर को चुनाव है. मतदान एक ही चरण में संपन्न होगा. चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. इस चुनाव में सत्ताधारी बीजेपी का मुख्य मुकाबला कांग्रेस और आम आदमी पार्टी से है. बता दें, आप और कांग्रेस प्रदेश में अलग-अलग चुनाव लड़ रही है. दोनों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बात नहीं बन सकी.

Also Read: Rahul Gandhi Poonch Rally: पुंछ में गरजे राहुल गांधी, कहा, नरेंद्र मोदी में पहले जैसी बात नहीं, मैंने मनोविज्ञान तोड़ दिया

Jammu and Kashmir Election : मोदी जी ‘जाति जनगणना’ बोलने तक से डरते हैंः राहुल गांधी

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel