22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Floor Test: झारखंड विधानसभा में हेमंत सोरेन के भाषण की 5 बड़ी बातें

Jharkhand Floor Test: झारखंड विधानसभा में हेमंत सोरेन ने विश्वास मत प्रस्ताव पर बहस का जवाब देते हुए आज सदन में क्या-क्या कहा, 5 बड़ी बातें यहां पढ़ें.

Jharkhand Floor Test: पांच महीने बाद फिर से सत्ता संभालने वाले हेमंत सोरेन ने सोमवार को आहूत विधानसभा के विशेष सत्र में विश्वास मत पेश किया और जीता भी. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और केंद्र की सरकार पर जमकर हमला बोला. झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष और झारखंड के 13वें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा में जो भाषण दिया, उसकी 5 बड़ी बातें यहां पढ़ें.

हेमंत सोरेन के भाषण की 5 बड़ी बातें

  1. आज सदन में हमने प्रस्ताव लाया है कि सरकार विश्वास मत हासिल करे. यह एक संवैधानिक प्रक्रिया है और उसी प्रक्रिया के तहत हम विश्वास मत लेकर आए हैं.
  2. हेमंत सोरेन के भाषण के दौरान जब विपक्ष के सदस्यों ने हंगामा और शोर-शराबा किया, तो मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष के लोग ऐसे ही आचरण करेंगे. हमें यहां फिर से देखकर इन्हें कैसा महसूस हो रहा है, इनके आचरण से दिख रहा है.
  3. आज इनके पास न कोई राजनीतिक सोच है, न एजेंडा है. ये लोग धन बल और संवैधानिक संस्थाओं के बल पर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने में लगे हैं.
  4. झारखंड विधानसभा के चुनाव में इनमें से आधे भी चुनकर आ जाएं, तो बहुत बड़ी बात होगी. देश ने इन्हें लोकसभा चुनाव ने आइना दिखा ही दिया है.
  5. चंपाई सोरेन जी ने निर्भीक होकर सत्ता चलाया. सरकार को भी बचाया. नहीं तो ये लोग खरीद-फरोख्त और धन बल लेकर सड़कों पर घूमते रहते हैं. अब इनकी दाल नहीं गलेगी.

Also Read

हेमंत सोरेन की सरकार ने विधानसभा में जीता विश्वास मत, सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र से पहले अंदर भाजपा और बाहर पुलिसकर्मियों का प्रदर्शन

हेमंत सोरेन सरकार ने राजभवन से लिया समय, विश्वासमत के बाद आज ही शपथ लेंगे नये मंत्री

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel