25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोकारो : घरेलू विवाद के बाद पत्नी ने चार बच्चों सहित कुएं में लगाई छलांग, तीन बच्चों की मौत

बोकारो में महिला ने घरेलू विवाद के बाद चार बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगा दी. इस मामले में तीन बच्चों की मौत हो गई है.

बोकारो, ललपनिया : गोमिया प्रखंड अंतर्गत बड़की सिधावारा पंचायत के मूरपा गांव में बीते रात पति-पत्नी के आपसी विवाद में पत्नी ने अपने चार बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगा दी. कुएं में डूबने से तीन बच्चे की मौत हो गई वहीं पत्नी और एक बेटी को बचा लिया गया.

चार बच्चों सहित पत्नी ने लगाई छलांग

जानकारी के अनुसार मुरपा गांव काफी जंगली क्षेत्र है. गांव में आवागमन भी काफी कठिनाई से होता है. बीते रात 9 से 10 बजे के बीच रंजीत गंझू अपने घर में परिवार के साथ थे. रात में पत्नी कौशल्या देवी के साथ कुछ पारिवारिक विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर पत्नी अपने चार बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगा दी. कुएं में कूदने के बाद हो हल्ला हुआ और फिर पत्नी को किसी तरह से कुएं से निकाल लिया गया. वहीं 14 साल की पुत्री भी डूबने से बच गई. लेकिन कुएं में दो बेटी और एक बेटा डूब गए. मरने वालों में सभी की उम्र डेढ़ से 5 साल के अंदर हैं.

घटना के बाद ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना

इसके बाद ग्रामीणों के द्वारा चतरोचटी थाना को सूचना दी गई. पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर तीन बच्चियों का शव बरामद किया और पत्नी और पति को पुलिस थाना ले आई. इस संबंध में थाना प्रभारी दीपक कुमार राणा ने बताया कि पुलिस को घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस दलबल के साथ मुरपा गांव लगभग 10 से 11:00 बजे के बीच पहुंची. वहीं एंबुलेंस नहीं मिलने पर तीनों मृतक बच्चियों को बाइक से लेकर थाने पहुंची. थाना पहुंचने के बाद छान बिन कर पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया. पोस्टमार्टम के बाद तीनों मृतक बच्चों के शव को परिजनों को सौंप दिया गया.

Also Read: Bokaro News : बोकारोवासियों ने चखा केरल के लजीज व्यंजन का स्वाद

Kunal Kishore
Kunal Kishore
कुणाल ने IIMC , नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा की डिग्री ली है. फिलहाल, वह प्रभात खबर में झारखंड डेस्क पर कार्यरत हैं, जहां वे बतौर कॉपी राइटर अपने पत्रकारीय कौशल को धार दे रहे हैं. उनकी रुचि विदेश मामलों, अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और राष्ट्रीय राजनीति में है. कुणाल को घूमने-फिरने के साथ पढ़ना-लिखना काफी पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel