21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शॉर्ट सर्किट से सुपर गोल्ड बेकरी फैक्ट्री में भीषण आग, 20 लाख की संपत्ति राख

Bokaro Bakery Factory Fire: बोकारो के सेक्टर-09 हटिया मोड़ करमाटांड़ स्थित सुपर गोल्ड बेकरी फैक्ट्री में बुधवार की देर रात 12:30 बजे भीषण आग लग गयी. फैक्ट्री में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया. गुरुवार की सुबह फैक्ट्री संचालक मो असलम ने प्रभात खबर को बताया कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी. अगलगी में 20 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है.

Bokaro Bakery Factory Fire: बोकारो के सेक्टर-09 हटिया मोड़ करमाटांड़ स्थित सुपर गोल्ड बेकरी फैक्ट्री में बुधवार की देर रात 12:30 बजे भीषण आग लग गयी. लपटें उठने पर आग के बारे में लोगों को पता चला. कर्मचारियों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी. फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां करीब एक घंटे की देरी से रात्रि डेढ़ बजे वहां पहुंचीं. करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस दौरान फैक्ट्री में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया. गुरुवार की सुबह फैक्ट्री संचालक मो असलम ने प्रभात खबर को बताया कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी. अगलगी में 20 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है.

50 लोगों की रोजी-रोटी पर आया संकट

संचालक मो असलम ने बताया कि फैक्ट्री के समीप के एक रूम में उनका बेटा व दूसरे रूम में कर्मचारी थे. बेटा व कर्मचारियों ने फैक्ट्री में रखा सामान बचाने का प्रयास भी किया, लेकिन लपटें इतनी तेज थीं कि सब कुछ जल गया. संचालक ने बताया कि फैक्ट्री का इंश्योरेंस नहीं था. बताया कि फैक्ट्री से करीब 50 लोगों के परिवार का भरण-पोषण होता था. लेकिन अगलगी से उनकी आजीविका तबाह हो गयी है. बोकारो के अग्निशमन प्रभारी भगवान ओझा ने कहा कि अगलगी में कोई जनहानि नहीं हुई है. प्रथम दृष्ट्या शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आयी है.

इसे भी पढ़ें

LPG Price Today: 22 मई 2025 को आपको 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर कितने में मिलेगा

Weather Alert: 23, 24, 25, 26, 27 और 28 मई तक झारखंड में तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट

झारखंड के लिए खुशखबरी : जल्द आयेगा मानसून, खेती को मिलेगा बूस्ट

हेमंत सोरेन कैबिनेट के 10 बड़े फैसले, अल्पसंख्यक स्कूलों के छात्रों को मुफ्त किताबें, आउटसोर्सिंग स्टाफ को आरक्षण का लाभ

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel