Bokaro Bakery Factory Fire: बोकारो के सेक्टर-09 हटिया मोड़ करमाटांड़ स्थित सुपर गोल्ड बेकरी फैक्ट्री में बुधवार की देर रात 12:30 बजे भीषण आग लग गयी. लपटें उठने पर आग के बारे में लोगों को पता चला. कर्मचारियों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी. फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां करीब एक घंटे की देरी से रात्रि डेढ़ बजे वहां पहुंचीं. करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस दौरान फैक्ट्री में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया. गुरुवार की सुबह फैक्ट्री संचालक मो असलम ने प्रभात खबर को बताया कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी. अगलगी में 20 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है.
50 लोगों की रोजी-रोटी पर आया संकट
संचालक मो असलम ने बताया कि फैक्ट्री के समीप के एक रूम में उनका बेटा व दूसरे रूम में कर्मचारी थे. बेटा व कर्मचारियों ने फैक्ट्री में रखा सामान बचाने का प्रयास भी किया, लेकिन लपटें इतनी तेज थीं कि सब कुछ जल गया. संचालक ने बताया कि फैक्ट्री का इंश्योरेंस नहीं था. बताया कि फैक्ट्री से करीब 50 लोगों के परिवार का भरण-पोषण होता था. लेकिन अगलगी से उनकी आजीविका तबाह हो गयी है. बोकारो के अग्निशमन प्रभारी भगवान ओझा ने कहा कि अगलगी में कोई जनहानि नहीं हुई है. प्रथम दृष्ट्या शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आयी है.
इसे भी पढ़ें
LPG Price Today: 22 मई 2025 को आपको 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर कितने में मिलेगा
Weather Alert: 23, 24, 25, 26, 27 और 28 मई तक झारखंड में तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट
झारखंड के लिए खुशखबरी : जल्द आयेगा मानसून, खेती को मिलेगा बूस्ट