26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोकारो : सिटी चर्च-सेक्टर चार में संयुक्त क्रिसमस गैदरिंग, मसीही समुदाय की उमड़ी भीड़

कार्यक्रम में बीएसएल के अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) राजन प्रसाद मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे. मुख्य अतिथि का स्वागत आरसी चर्च की यूथ टीम ने पारंपरिक नृत्य के साथ किया.

बोकारो शहर के सेक्टर चार स्थित सिटी चर्च में शनिवार को संयुक्त क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. इसमें सोसाइटी ऑफ क्रिश्चियन्स (एसओसी) बोकारो के तहत आने वाले सभी नौ चर्च शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान मसीही समाज के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. क्रिसमस गीत व कैरोल पर देर रात तक मसीही समाज के लोग थिरकते रहें. कार्यक्रम को लेकर समाज के युवक-युवती व बच्चे उत्साहित दिखे.

आरसी चर्च की यूथ टीम ने पारंपरिक नृत्य के साथ किया अतिथि का स्वागत

कार्यक्रम में बीएसएल के अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) राजन प्रसाद मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे. मुख्य अतिथि का स्वागत आरसी चर्च की यूथ टीम ने पारंपरिक नृत्य के साथ किया. कार्यक्रम की शुरुआत एसओसी के उपाध्यक्ष ए हेरेंज की प्रार्थना के साथ हुई. एसओसी के अध्यक्ष एलेन बागे ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया. लगभग चार वर्ष के अंतराल के बाद संयुक्त क्रिस्मस गैदरिंग हुआ.

प्रेम और भाईचारे का संदेश देता है क्रिसमस

क्रिसमस गैदरिंग की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई. मुख्य अतिथि श्री प्रसाद ने सभी को क्रिसमस की शुभकामना दी. कहा : क्रिसमस हमें प्रेम और भाई-चारे का संदेश देता है. इसके बाद फादर मैथ्यू थॉमस ने क्रिसमस का संदेश प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में सांता क्लाज ने भी सभी का मनोरंजन किया और गिफ्ट बांटे.

यीशु मसीह के जन्मोत्सव पर आधारित नृत्य, समूह गान व अन्य प्रस्तुतियां

क्रिसमस गैदरिंग में यीशु मसीह के जन्मोत्सव पर आधारित आकर्षक नृत्य, समूह गान विभिन्न चर्च व स्कूलों की ओर से प्रस्तुत किया गया. इसमें प्रमुख रूप से एमजीएम स्कूल, सेंट मेरी स्कूल, माउंट सियोन, आरसी, सीएनआइ, जीइएल, आइपीसी, पीएच, एनडब्ल्यूजीइएल शामिल रहे. अंत में बी गुड़िया ने धन्यवाद ज्ञापन किया. समापन प्रार्थना अशोक मिश्रा द्वारा किया गया. कार्यक्रम देर रात तक चला.

Also Read: झारखंड : अब बोकारो के जरूरतमंद बच्चे नि:शुल्क करेंगे प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel