24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोकारो थर्मल पावर प्लांट में ठेका मजदूर की मौत, परिजनों और ग्रामीणों ने जाम किया मेन गेट

Bokaro News: बोकारो के थर्मल पावर प्लांट कार्यरत मजदूर की मौत ड्यूटी पर आने के बाद हो गयी. सुबह से उनकी तबीयत खराब थी. मौत के बाद ग्रामीणों के संग परिजनों ने प्लांट का मेन गेट जाम कर दिया है.

बोकारो, राकेश वर्मा: बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के 500 मेगावाट वाले ए पावर प्लांट में गुरुवार की सुबह 8 बजे एक ठेका मजदूर की मौत हो गयी. वह कंपनी की इएसपी के ओवरवायलिंग कार्य में तैनात था. वह केआर कंस्ट्रक्शन कंपनी में बतौर हेल्पर काम करता था. मृतक की पहचान जरवा बस्ती निवासी अशोक भुइयां के रूप में हुई है.

ड्यूटी पर आने के बाद से ही खराब होने लगी थी तबीयत

जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह अशोक भुईयां की तबीयत ड्यूटी पर आने के बाद से ही खराब होने लगी थी. जिस कारण वह अपने कार्यस्थल पर लेट से पहुंचा. लेकिन इसके बाद से ही उसकी स्थिति और बिगड़ने लगी. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसके साथी मजदूर उसे पास में स्थित एक स्थानीय अस्पताल में ले गये. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ग्रामीणों और परिजनों ने जाम किया मेन गेट

इसके बाद पावर प्लांट में ओवरवायलिंग के कार्य में लगे सभी मजदूरों ने काम बंद कर दिया. परिजन समेत अन्य मजदूर और जरवा बस्ती के ग्रामीणों ने शव के साथ पावर प्लांट का मेन गेट जाम कर दिया. परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है.

Also Read: Kolhan University: पीने के पानी के लिए तरस रहे कोल्हान यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स, रजिस्ट्रार ने दिया ये आश्वासन

Also Read: SNMMCH धनबाद के डॉक्टर काम पर लौटे, मारपीट की घटना के बाद चले गये थे हड़ताल पर

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel