बोकारो, मुकेश झा: बोकारो रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक झोपड़ीनुमा होटल और राशन समेत अन्य दुकानों में गुरुवार की देर रात भीषण आग लगी. इससे एक दर्जन से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गयी. इस घटना की वजह से लगभग 40 से 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. इस आग को बुझाने के लिए चार दमकल की गाड़ियों को लगाया गया, तब जाकर इस पर काबू पाया जा सका.
सुबह में आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गयी घटनास्थल पर
भीषण आग लगने की सूचना मिलते ही आस पास के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गयी. दुकानदारों ने बताया कि आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. लेकिन दुकान पूरी तरह से जलकर खाक हो गयी है.