25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोकारो में डीआईजी आवास के सामने तालाब में सैकड़ों मछलियां मरीं

Bokaro News : डीआईजी आवास के सामने एक तालाब में सैकड़ों मरी हुई मछलियां पायी गयी. सभी मरी हुई मछलियां तालाब के ऊपर तैर रही है. वर्तमान में तालाब का पानी पूरी तरह दूषित हो गया है. ठेला चालक दिलीप कुमार ने बताया कि इस तालाब का पानी बहुत गंदा है. इस तालाब में शौचालय का पानी भी आता है.

Bokaro News| बोकारो, मुकेश : बोकारो जिले के सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर 1 स्थित डीआईजी आवास के सामने एक तालाब में सैकड़ों मरी हुई मछलियां पायी गयी. सभी मरी हुई मछलियां तालाब के ऊपर तैर रही है. वर्तमान में तालाब का पानी पूरी तरह दूषित हो गया है, जिससे गंध भी आ रही है. इस दूषित पानी और गंध के कारण ही तालाब की मछलियों के मरने का अनुमान लगाया जा रहा है.

दूषित हो चुका है तालाब का पानी

ठेला चालक दिलीप कुमार ने बताया कि इस तालाब का पानी बहुत गंदा है. इस तालाब में शौचालय का पानी भी आता है. उन्होंने बताया कि मछलियों की मौत के पीछे दो ही मुख्य कारण हो सकते हैं. पहला या तो किसी ने तालाब के पानी में जहर डाला है या फिर पानी दूषित होने के कारण मछलियों को ऑक्सीजन नहीं मिल रहा है. पास में रहने वाली एक महिला ने बताया की नगर निगम द्वारा इस तालाब में मछली डाले गए थे. नगर निगम के कर्मी समय-समय पर साफ सफाई भी करते थे. महिला पानी लेकर रोजमर्रा के जिंदगी में आने वाले काम को करती है उनका कहना है कि तालाब की साफ सफाई नहीं है ऊपर में जो गंदगी है उसे मछलियों को सांस लेने और गर्मी की वजह से मछलियों की मौत हुई होगी.

इसे भी पढ़ें

Maiya Samman Yojana: चंपाई सोरेन ने मंईयां योजना पर सरकार को घेरा, पूछा- “क्या घुसपैठियों को शरण देने के लिए झारखंड बना था अलग राज्य”

Jharkhand Weather: भयंकर गर्मी से मिलेगी राहत, रांची समेत 20 जिलों में बारिश की संभावना, 21 मई तक मौसम रहेगा सुहाना

मोरहाबादी के दुकानदारों को मुआवजा देने की मांग, दुकानें ध्वस्त करने पर भड़कें बाबूलाल मरांडी

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel