Bokaro News | ललपनिया, नागेश्वर : बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड में 36 पंचायत में बाल विकास परियोजना के तहत कुल 302 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं. इन सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में छोटे-छोटे बच्चे अध्ययनरत हैं. इन सभी केंद्रों में बच्चों की सुरक्षा के साथ बड़ा समझौता किया जा रहा है. दरअसल इनमें से किसी भी आंगनबाड़ी केंद्र में तड़ित चालक यंत्र नहीं लगाया गया है, जो कि बच्चों के लिए काफी असुरक्षित है.
पेड़ पर गिरी बिजली
प्रखंड के पचमो पंचायत के बलथरवा गांव के पास एक आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है. इस केंद्र के पास कल बुधवार को ही एक पेड़ पर पर वज्रपात हुआ, जिससे पेड़ में आग लग गयी. गनीमत रही कि उस समय केंद्र में बच्चे नहीं थे, जिससे कोई बड़ी घटना नहीं हुई.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
तड़ित चालक यंत्र लगाने की मांग
आंगनबाड़ी केंद्र में तड़ित चालक यंत्र लगाने के संबंध में बोकारो बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सुमन गुप्ता ने कहा कि विभाग को इस संबंध में कोई दिशा-निर्देश नहीं दिया गया है. इधर झारखंड आंगनबाड़ी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के प्रदेश सरंक्षक गन्दौरी राम ने कहा कि हर आंगनबाड़ी केंद्र पर तड़ित चालक यंत्र लगाने पर सरकार को गंभीरता से विचार करना चाहिए.
इसे भी पढ़ें
झमाझम बारिश के बीच खरसावां में बीते 72 घंटे से बिजली गुल, अंधेरे में गुजर रही रातें
खरकाई और संजय नदी का जलस्तर बढ़ा, भारी बारिश से सड़कों पर जलजमाव, आवागमन ठप