21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोकारो के श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल में दिखा छठ घाट का नजारा, रंग-बिरंगी रंगोली ने मोहा मन

श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल बोकारो में छठ घाट का नजारा दिखा. स्कूल परिसर में बनी रंग-बिरंगी रंगोली ने मन मोह लिया. लोकआस्था के पर्व छठ पर बनी झांकी विद्यालय प्रांगण में बनाई गई. असेंबली में दीपावली व छठ पर अनेक रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए. शिक्षिकाओं और कर्मचारियों ने खाने-पीने केस्टॉल लगाए.

Bokaro News: श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल बोकारो में छठ घाट का नजारा दिखा. स्कूल परिसर में बनी रंग-बिरंगी रंगोली ने मन मोह लिया. लोक आस्था के पर्व छठ पर बनी झांकी विद्यालय प्रांगण में बनाई गई. दीपावली के अवसर पर विद्यार्थियों के द्वारा मिट्टी के दीए को सजाना, घरौंदा बनाना, रंगोली बनाना, तोरण बनाना, कंदील बनाना जैसे कई कार्यक्रम किए गए. स्कूल कैंपस को ओपन डे के अवसर पर ‘गुड़िया पूजा‘ थीम पर विद्यालय प्रांगण में सजाया गया.

बच्चों ने प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम

बच्चों ने असेंबली में दीपावली व छठ पर अनेक रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए. अंधेरे, डर, भय, अहंकार पर प्रकाश रूपी प्रेम, प्यार, दान, दया के विजय को दिखलाया. श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल बोकारो में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रस्तावित और महिला एंव बाल विकास मंत्रालय द्वारा प्रसारित पोषण माह और पखवाड़ा मनाया गया. इस उपलक्ष्य में विद्यालय प्रांगण में ’पोषण भी और पढ़ाई भी‘ को ध्यान में रखते हुए विभिन्न कार्यक्रम किए गए, जिसमें पोस्टर बनाना, स्लोगन लिखना, वाद-विवाद, नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर यह बताया गया कि एक स्वस्थ शरीर में हीं ‘स्वस्थ मस्तिष्क‘ का विकास हो सकता है.

टीचर्स ने लगाए फूड स्टॉल

विद्यालय में ’ओपन डे’ के दिन स्कूल की शिक्षिकाओं और कर्मचारियों के द्वारा पोषण से भरपूर विभिन्न तरह के खाने-पीने के कई स्टॉल लगाए गए. जिसमें नींबू का खट्टा-मीठा लेमनेट, सत्तू का शरबत, मूंगफली मसाला चॉट, मूंग चटपटा, मिक्स फ्रूट चाट तथा छाछ रखा गया था, जिसका भरपूर आनंद विद्यालय में आने वाले विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों ने लिया. इस अवसर पर जमा की गई सहयोग राशि ’दान उत्सव’ में स्कूल के छात्र-छात्राओं में द्वारा एकत्रित पेन, पेंसिल, कॉपी, मोमबती, चॉकलेट, मेवों, कंबल, शॉल, स्वेटर, खिलौनों, कपड़ो के साथ जरूरतमंद लोगों को दी जाएगी. दान उत्सव के द्वारा बच्चो में उत्सव को हर वर्ग के साथ मनाने की भावना तथा देने की खुशी को समझना है. विद्यालय के अध्यक्ष सतीष नायर ने विद्यालय के सभी षिक्षक-षिक्षिकाओं विद्यार्थियो, कर्मचारियों को दीपावली, भाई दुज व छठ आदि पर्वो की बधाई दी और कहा कि किसी भी पर्व में आनन्द स्वस्थ रहने से ही आता है. अतः पोषण माह और पर्व का इससे अच्छा संबंध नही हो सकता. पर्व को स्वस्थ रहकर मनाएं.

विद्यालय प्रबंधन ने बढ़ाया उत्साह

विद्यालय के प्रभारी अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ई एस सुशीलन, बोई ऑफ डायरेक्टर डी शशि कुमार व मोहनन नायर आदि ने विद्यालय प्रांगण में आयोजित प्रदर्षनी व पोषण मेला का भ्रमण कर विद्यार्थियों एवं षिक्षक-षिक्षिकाओं का उत्साह बढ़ाया और बधाई दी. निदेषक डा एसएस महापात्रा के द्धारा ‘पोषण मेले‘ का उद्घाटन किया गया. साथ ही उन्होने भी षिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों की प्रतिभा की प्रषंसा की. वहीं प्रचार्या शैलजा जय कुमार के द्धारा छठ घाट के मॉडल में दिया जलाकर उसका उद्घाटन किया गया. उन्होंने सबकों बधाई एवं धन्यवाद देते हुए विषेष प्रष्ंासा की और सबका उत्साह बढ़ाया. उप-प्राचार्य राजलक्षमी, कक्षा प्रभारी सुमंगला, विजया वासन, सजीव एस व संजय कुमार आदि षिक्षक-षिक्षिका एवं बच्चों के बीच रहकर मेले की तैयारी में अपने योगदान दिया. स्कूल के द्धारा किये गए एैसे पहल को अभिभावको ने बहुत प्रशंसा की.

रिपोर्ट : सुनील तिवारी, बोकारो

Rahul Kumar
Rahul Kumar
Senior Journalist having more than 11 years of experience in print and digital journalism.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel