22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोकारो : चोरी का सामान बरामद, चार गिरफ्तार

व्यवसायी सूरजमल अग्रवाल के रामनगर कॉलोनी स्थित गोदाम से 10 दिसंबर को लगभग 10 लाख रुपये के गुटखा व पान मसाला चोरी का चास पुलिस टीम ने बुधवार की देर रात को उद्भेन कर लिया.

व्यवसायी सूरजमल अग्रवाल के रामनगर कॉलोनी स्थित गोदाम से 10 दिसंबर को लगभग 10 लाख रुपये के गुटखा व पान मसाला चोरी का चास पुलिस टीम ने बुधवार की देर रात को उद्भेन कर लिया. चास व सेक्टर नौ के विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर चार लोगों के चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है. उनके पास से टीम ने रजनीगंधा आठ कार्टून, कमला पंसद 11 कार्टून, तुलसी जर्दा तीन कार्टून, तुलसी खजूर चार कार्टून, पान मसाला छह बैग बरामद किया है. सभी गिरफ्तार आरोपियों को गुरुवार को चास जेल भेज दिया गया.

सेक्टर चार निवासी सूरजमल अग्रवाल ने चास थाना में 10 दिसंबर को मामला दर्ज कराया था.

चास एसडीपीओ पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि एसपी प्रियदर्शी आलोक के निर्देश पर एसआइटी टीम का गठन किया गया. टीम ने कई जगहों पर अभियान चलाया. चोरी का सामान सेक्टर नौ के मुन्ना सिंह के आवास में मिला. इसके बाद सभी सामान बरामद किया गया. गिरफ्तार अपराधियों में हार्टिंग कॉलोनी के रामबाल मुचू, भोजपुर कॉलोनी चास के वीरेन प्रधान, राणा प्रताप नगर चास के दिलीप, सेक्टर नौ के अंकुश शामिल है. छापामारी दल में चास थाना प्रभारी एस कुमार, पुअनि रवि शर्मा, अशोक सिंह, मनीष कुमार, सअनि प्रभात किरण कोकिल, लालबाबू रजक आदि शामिल थे.

Also Read:
बोकारो : रोजगार मेला में 184 युवक-युवतियों को मिला नियुक्ति पत्र

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel