लाइव अपडेट
कोविड-19 से 330 की मौत, कोरोना संक्रमितों की संख्या 31 हजार के पार
झारखंड में कोरोना के संक्रमण से अब तक 330 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें पिछले 24 घंटे के दौरान हुई 10 मौतें शामिल हैं. अब तक राज्य में 31,005 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, जिसमें 20,870 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में अब 9,805 एक्टिव केस रह गये हैं. इनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
चार जिलों में 10 लोगों की मौत
पूर्वी सिंहभूम, धनबाद, दुमका और कोडरमा में 10 लोगों की कोरोना के संक्रमण से मौत हो गयी. पूर्वी सिंहभूम में 6, धनबाद एवं कोडरमा में 1-1 और दुमका में 2 लोगों की कोरोना से मौत हो गयी.
एक दिन में 734 लोग ठीक हुए
झारखंड में एक दिन में 734 लोगों ने कोरोना को मात दी और अपने घर गये. बोकारो में 59, देवघर में 61, धनबाद में 71, दुमका में 1, पूर्वी सिंहभूम में 6, गिरिडीह में 101, गोड्डा में 6, गुमला में 5, हजारीबाग में 38, खूंटी में 7, कोडरमा में 17, लातेहार में 72, पाकुड़ में 12, पलामू में 68, रामगढ़ में 17, रांची में 82, सरायकेला में 40, सिमडेगा में 36, साहिबगंज में 23 और पश्चिमी सिंहभूम में 12 लोग स्वस्थ होकर कोविड केयर सेंटर और कोविड19 अस्पतालों से अपने घर गये.
रांची में 24 घंटे में 129 कोरोना संक्रमित मिले
रांची में पिछले 24 घंटे में 129 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. राज्य में कुल 827 पॉजिटिव केस मिले हैं. बोकारो में 32, चतरा में 5, देवघर में 8, दुमका में 11, धनबाद में 73, पूर्वी सिंहभूम में 160, गढ़वा में 10, गिरिडीह में 73, गोड्डा में 5, गुमला में 11, हजारीबाग में 29, जामताड़ा में 16, खूंटी में 21, कोडरमा में 55, लातेहार में 3, पाकुड़ में 6, पलामू में 16, रामगढ़ में 39, सरायकेला में 16, साहिबगंज में 24, सिमडेगा में 6 और पश्चिमी सिंहभूम में 79 लोग संक्रमित मिले हैं.
झारखंड के 23 जिले में 827 कोरोना पॉजिटिव, सबसे ज्यादा 160 केस पूर्वी सिंहभूम में
झारखंड के 23 जिले में 24 अगस्त को 827 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई. सबसे ज्यादा 160 केस पूर्वी सिंहभूम में और 126 केस रांची में मिले हैं.
खेलगांव के कोविड केयर सेंटर से बाहर आकर महिला ने दिया जोरदार भाषण
रांची के खेलगांव स्थित मेगा कोविड केयर सेंटर में अपना कोरेंटिन पूरा करने के बाद स्वस्थ होकर निकली महिला ने सोमवार (24 अगस्त, 2020) को जोरदार भाषण दिया. महिला ने सेंटर में कार्यरत मेडिकल स्टाफ और जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना की. जिला प्रशासन का कहना है कि कोरोना को मात देने वाली इस कोरोना वरियर की बातों से कोरोना के खिलाफ लड़ रहे लोगों को संबल मिलता है.
Tweet
हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन की तीसरी कोरोना रिपोर्ट भी निगेटिव

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन की कोरोना जांच रिपोर्ट आ गयी है. दोनों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. यह तीसरा मौका है, जब मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी ने कोरोना की जांच करवायी थी. हर बार उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी है.
शिबू सोरेन की तबीयत बिगड़ी, मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया
