25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोकारो में शव मिलने से सनसनी, ससुराल आया था युवक, पेड़ से बंधा मिला शव

Crime News : बैदकारो मंत्री मोड़ के समीप झाड़ियों के पास आज बुधवार की सुबह एक व्यक्ति का शव मिला. मृतक की पहचान 39 वर्षीय जीवाधन महतो के रूप में हुई है. वह हैदराबाद में काम करता है. बोकारो अपने ससुराल एक शादी समारोह में आया हुआ था.

Crime News | बेरमो, संजय प्रसाद : बोकारो जिले के बेरमो कोयलांचल के गांधीनगर थाना अंतर्गत बैदकारो मंत्री मोड़ के समीप झाड़ियों के पास आज बुधवार की सुबह एक व्यक्ति का शव मिला. मृतक की पहचान बैदकारो निवासी स्व हीरालाल महतो के दामाद 39 वर्षीय जीवाधन महतो के रूप में हुई है. वह हैदराबाद में काम करता है. बोकारो अपने ससुराल एक शादी समारोह में आया हुआ था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

गंजी के सहारे पेड़ से बंधा मिला शव

शव मृतक के गंजी के सहारे पेड़ से बंधा हुआ था. गंजी का एक चोर मृतक के गर्दन में बंधा हुआ था. स्कूल से छुट्टी होने के बाद बच्चे घर जा रहे थे इसी दौरान पेड़ के समीप शव देख कर शोर मचाया, जिसके बाद काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे. मृतक का साला विक्की महतो ने बताया कि जीवाधन महतो आज सुबह लगभग 10 बजे घर से निकले थे. इसके बाद लोगों से यहां शव होने की जानकारी मिली.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

पत्नी के साथ सुसुराल आया था जीवाधन

बताया कि उसके जीजा हैदराबाद में रहकर एक कंपनी में काम करते थे उनकी दो बेटिया है. वह मूल रूप से हजारीबाग के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत जोबर फुसरो गांव का रहने वाला था और 9 मई को घर में एक शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए बहन के साथ आया हुआ था. जानकारी मिलने के बाद एचएमकेयू के प्रदेश महासचिव इंद्रदेव महतो, मुखिया प्रतिनिधि टीपू महतो, वतन महतो, पूर्व मुखिया ललन सिंह, भीमसेन सिंह, राजेश महतो सहित कई लोग पहुंचे और परिजनों को ढाढस बधाया. गांधीनगर थाना के एसआई रवि नारायण झा, एएसआई श्रीकांत दवे, सचिन बेसरा ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट भेजा.

इसे भी पढ़ें

धनबाद के दामाद रामबाबू सिंह बॉर्डर पर हुए शहीद, 5 महीने पहले हुई थी शादी

Weather Alert: गुमला के बाद अब रांची और खूंटी में अगले 3 घंटे में गरज के साथ वज्रपात की चेतावनी

CBSE Topper From Jharkhand: रांची की अतुल्या श्रेष्ठ को 99.2%, तनिषा कॉमर्स स्ट्रीम से टॉपर

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel