22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोकारो में किरायेदार ने मकान मालिक की लोढ़ा से कुचकर की हत्या, SIT ने किया सनसनीखेज खुलासा

Crime News : बोकारो से मकान मालिक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मकान मालिक कलिका राय की किरायेदार रूणा देवी ने लोढ़ा से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने रूणा देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपना अपराध स्वीकार किया.

Crime News| बोकारो, मुकेश : बोकारो जिले के स्टील सिटी थाना क्षेत्र के कोऑपरेटिव सोसाइटी में मकान मालिक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मकान मालिक कलिका राय की किरायेदार रूणा देवी ने लोढ़ा से सिर कुचकर हत्या कर दी. पुलिस ने रूणा देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपना अपराध स्वीकार किया है.

अर्धनग्न अवस्था में मिला शव

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बिस्तर पर अर्धनग्न अवस्था में कलिका राय का शव देखा. कलिका का चेहरा बुरी तरह कुचला हुआ था. मृतक के पुत्र विनय कुमार सिंह ने अज्ञात अपराधी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है, जिसके आधार पर केस संख्या 92/24, धारा 103 (1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

एसआईटी का किया गया गठन

पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गीयारी ने घटना की गंभीरता से लेते हुए डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया. साथ ही फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड की सहायता से जांच तेज की गयी. गोपनीय सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने रूणा देवी (पति नवल ठाकुर) को हिरासत में लिया.

मकान मालिक ने की थी गलत हरकत

पूछताछ में रूणा देवी ने अपराध स्वीकारते हुए बताया कि मकान मालिक कलिका राय उसे बार-बार गलत इरादे से बुलाते थे और किराया न चुकाने पर मानसिक दबाव बनाते थे. 10 मई को जब उन्होंने गलत हरकत की, तब उसने किचन से लोढ़ा लाकर उसकी हत्या कर दी. रूणा देवी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लोढ़ा, खून लगा नाईटी, मकान की चाबी और एक मोबाइल जब्त किया गया है. पुलिस टीम में कुल 12 अधिकारी व जवान शामिल थे.

इसे भी पढ़ें

मंत्री दीपिका पांडेय 14 मई को अभियंताओं के साथ करेंगी समीक्षा बैठक, इन योजनाओं की लेंगी रिपोर्ट

Smart Meter New Rule: स्मार्ट मीटर में 200 रुपए से कम होगा बैलेंस, तो कट जाएगी बिजली

Dhanbad News: BIT कैंपस में देर रात छात्रों के बीच हुई मारपीट, कई घायल

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel