21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड: डुमरी उपचुनाव पर बोले बाबूलाल मरांडी, 2019 के गिरिडीह लोकसभा चुनाव का परिणाम दोहराएगा एनडीए

झारखंड के पहले सीएम व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि डुमरी उपचुनाव के लिए वहां की जनता ने मन बना लिया है कि उसे किसे वोट देना है. साढ़े तीन साल में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार को जनता देख चुकी है. इस सरकार से लोग अब उब चुके हैं.

फुसरो(बोकारो): डुमरी उपचुनाव-2023 में एनडीए 2019 के गिरिडीह लोकसभा चुनाव के परिणाम को दोहराने जा रहा है. गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में ही डुमरी विधानसभा क्षेत्र है. लोकसभा चुनाव में एनडीए के आजसू प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी थे. झामुमो प्रत्याशी जगरनाथ महतो से सीधा मुकाबला था. इसमें एनडीए प्रत्याशी की जीत हुई थी और चुनाव परिणाम सबों के सामने था. उसी प्रकार से डुमरी उपचुनाव का परिणाम भी सबके सामने होगा. यहां से एनडीए की प्रत्याशी यशोदा देवी की जीत तय है. ये बातें मंगलवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी रांची से नावाडीह की चुनावी सभा में जाने के क्रम में फुसरो स्थित पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय के आवासीय कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहीं. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन गलत नहीं है तो ईडी के पास जाकर क्यों नहीं जवाब दे देते. फिर भाग क्यों रहे हैं? उन्हें ईडी को जवाब देना चाहिए.

डुमरी उपचुनाव को लेकर जनता बना चुकी है मन

झारखंड के पहले सीएम व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि डुमरी उपचुनाव के लिए वहां की जनता ने मन बना लिया है कि उसे किसे वोट देना है. साढ़े तीन साल में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार को जनता देख चुकी है. इस सरकार से लोग अब उब चुके हैं. हेमंत सरकार में चोरी, लूट, डकैती, हत्या, अपहरण सबसे अधिक हुए हैं. राज्य की बहू-बेटी सुरक्षित नहीं हैं. भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. चारों ओर खनिज संपदा जैसे कोयला, लोहा, पत्थर, बालू, जमीन की लूट मची हुई है, जबकि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार और राज्य में तत्कालीन रघुवर दास की सरकार के विकास कार्यों को जनता देख चुकी है.

Also Read: झारखंड: डुमरी उपचुनाव के बहाने हेमंत सरकार पर बरसे बाबूलाल मरांडी, बोले-एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को जिताएं

गलत नहीं हैं तो ईडी को जवाब क्यों नहीं दे देते हेमंत सोरेन

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार सही से गरीबों तक अनाज भी नहीं पहुंचा पा रही है. इस सरकार ने झारखंड को जड़ से खत्म कर दिया है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन गलत नहीं है तो ईडी के पास जाकर क्यों नहीं जवाब दे देते. फिर भाग क्यों रहे हैं? उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने नाम बदल बदल कर आदिवासियों की जमीन को लूटा है. सबसे अधिक आदिवासियों की जमीन को औने-पौने दामों में लूटा गया है. हेमंत सरकार सिर्फ आदिवासियों के नाम पर राजनीति कर रही है. आदिवासी मुख्यमंत्री के राज्य में सिर्फ आदिवासी ही लूटे जा रहे हैं.

Also Read: डुमरी उपचुनाव में सीपीआईएम I.N.D.I.A की प्रत्याशी बेबी देवी का करेगी समर्थन, एनडीए प्रत्याशी को हराने की अपील

मौके पर ये थे मौजूद

मौके पर राज्यसभा सांसद सह प्रदेश महामंत्री आदत्यि साहु, गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, गिरिडीह के पूर्व रवींद्र कुमार पांडेय, गोमिया के पूर्व विधायक छत्रुराम महतो, बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल, भाजपा के जिला मंत्री वक्रिम पांडेय, लक्ष्मण नायक, अंबिका खवास, जयदेव राय, डॉ सुरेंद्र राज, अभय वश्विकर्मा, बैभव चौरसिया, दिनेश यादव, टुनटुन तिवारी, रमेश स्वर्णकार, संत सिंह, दिनेश पांडेय, भरत वर्मा, दिनेश सिंह, भाई प्रमोद सिंह, अशोक सिंह, सुरजीत चक्रवर्ती, जितेंद्र सिंह, मेहंदी सन्हिा, मनोज कुमार, मनोज रवानी, मदन खुराना आदि मौजूद थे.

Also Read: रांची:स्वर्णरेखा नदी व इक्कीसो महादेव को बचाने के लिए पोस्टकार्ड लिखो अभियान का आगाज, बच्चों ने लगायी ये गुहार

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का फुसरो में हुआ जोरदार स्वागत

झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का मंगलवार को जोरदार स्वागत किया गया. चुनावी सभा के लिए जाने के क्रम में बाबूलाल मरांडी का लोगों ने स्वागत किया. भाजपा नेता अभय विश्वकर्मा के नेतृत्व में फुसरो स्थित नया रोड में जोरदार स्वागत किया गया. यहां भाजपा मंडल महामंत्री टुनटुन तिवारी, महामंत्री रमेश स्वर्णकार, रवींद्र सिंह आदि ने प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को बुके व भगवा गमछा देकर सम्मानित किया. मौके पर विकास सिंह, श्रीकांत सिंह यादव, गुलचंद मिश्रा आदि मौजूद थे.

Also Read: कृषि मंत्री बादल बोले, झारखंड के कई जिले सुखाड़ की चपेट में, केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया से की ये मांग

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel