23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Holi 2024: होलिका दहन 24 मार्च को, बोकारो में तैयारी में जुटे लोग, 26 मार्च को मनेगी होली

Holi 2024: होलिका दहन 24 मार्च को है. बोकारो में लोग इसकी तैयारी में जुट गए हैं. 26 मार्च को रंगों का पर्व होली मनाया जाएगा. इसे लेकर चारों तरफ उल्लास है.

Holi 2024: बोकारो-होली है रंगों का त्योहार, आयेगी खुशियों की बहार…हास-परिहास का महापर्व होली की धूम चरम पर है. लोग होली के रंग में पूरी तरह डूब चुके हैं. होली का काउंटडाउन शुरू हो गया है. होलिका दहन 24 मार्च को यानी आज होगा. होलिका की तैयारी को शनिवार को अंतिम रूप दिया गया. होली 26 मार्च को है. इधर, शनिवार को भी विभिन्न संगठनों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. बोकारो विधायक बिरंची नारायण के आवास सहित बोकारो-चास में दर्जनों स्थानों पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. सभी ने एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली मनाया.

26 मार्च को मनायी जायेगी होली : शास्त्री
श्रीराम मंदिर के ज्योतिषाचार्य पंडित शिव कुमार शास्त्री ने शनिवार को बताया : 24 मार्च को रात्रि 10,28 बजे के बाद भद्रा उपरांत व पूर्णिमा तिथि में होलिका दहन होगा. 25 मार्च सोमवार को पूर्णिमा सुबह 11.31 बजे तक है. 26 मार्च मंगलवार को चैत्र कृष्ण प्रतिपदा (एकम) तिथि में होली (फगुआ) मनाया जायेगा.

होली मिलन समारोह
आज अवध में होली रे रसिया, होली रे रसिया…, सिया निकले अवधवा की ओर होलिया खेले रामलला…, होली आई रे होली आई… कुछ ऐसे ही गीतों के साथ शनिवार को सेक्टर 01 स्थित बोकारो विधायक बिरंची नारायण के आवासीय कार्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. श्री नारायण ने कहा कि होली का त्योहार आपसी भाईचारा व प्रेम का संदेश देता है. रंगोत्सव को मिल-जुलकर मनाना चाहिए. सभी को परस्पर प्रेम एवं सद्भावना का परिचय देना चाहिए. होली भारतीय संस्कृति की पहचान है, आनंद के साथ इस पर्व को मनाने की जरूरत है. पारंपरिक ढोल-झाल के साथ होली गायी गयी. रंग-अबीर लगाया गया. फाल्गुन बयार ऐसी बही कि हर कोई झूमने को विवश हो गया. कभी विधायक फगुआ राग अलापते तो, कभी दूसरी ओर से उसी अंदाज में धुन छिड़ रहा था. विधायक श्री नारायण ने केमिकल फ्री रंग का इस्तेमाल करने का संदेश दिया. मौके पर नीना नारायण, संजय त्यागी, माथुर मंडल, विनय किशोर, अशोक कुमार, बैद्यनाथ प्रसाद, महेंद्र राय, ब्रज दुबे समेत अन्य मौजूद थे.

Holi 2024: होली को लेकर दूविधा की स्थिति, कहीं 25 तो कहीं 26 को खेली जाएगी होली, जानें कारण

होली मिलन समारोह का आयोजन
बोकारो के रोटरी क्लब चास की ओर से शनिवार को रोटरी भवन, चीरा चास में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्ष पूजा बैद, नीना नारायण, संस्थापक अध्यक्ष संजय बैद, सचिव डिंपल कौर ने होली त्योहार पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम को सफल बनाने में बिनोद चोपड़ा, मंजीत सिंह, बिनय सिंह, दिलीप सिंह, कल्याणी गुप्ता, नरेंद्र सिंह, मनोज सिंह का योगदान रहा. मौके पर प्रेम शंकर सिंह, अर्चना सिंह, माधुरी सिंह, डॉ सुमन, डॉ पुष्पा, डॉ परिंदा सिंह, सिद्धार्थ सिंह माना, दीपक अग्रवाल, राजेश केड़िया, धनेश बंका, सिद्धार्थ पारख, मुकेश केजरीवाल, आनंद अग्रवाल, मनोज चौधरी, राखी चौधरी, ललिता चोपड़ा, अमन मल्लिक, चेंबर अध्यक्ष प्रदीप सिंह आदि मौजूद थे.

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel