23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यह आईटी की नहीं, भाजपा की रेड है, आयकर छापा पर बोले कांग्रेस विधायक जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह

कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह के बेरमो स्थित आवास पर उनके समर्थकों द्वारा नारेबाजी की खबर मिलते ही बेरमो के थाना प्रभारी रवींद्र कुमार सिंह दल-बल के साथ पहुंचे और लोगों को शांत करवाया. इससे पहले विधायक श्री सिंह ने कार्यकर्ताओं से फोन पर वीडियो कॉल पर बातचीत करके उनका हालचाल लिया.

यह आयकर विभाग (IT) की रेड नहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की रेड है. वे जो भी पूछ रहे हैं, मैं उनका जवाब दे रहा हूं. सभी कांग्रेसी विधायकों को तोड़ने की कोशिश की जा रही है. ये बातें बेरमो से कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने अपने आवास पर हुई छापेमारी की प्रतिक्रिया में कहीं. उनके समर्थक लगातार आवास के बाहर प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे हैं. प्रदर्शन और नारेबाजी की खबर मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची और विधायक के समर्थकों को शांत करवाया.

अनूप सिंह के आवास के बाहर पहुंचे बेरमो के थाना प्रभारी

कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह के बेरमो स्थित आवास पर उनके समर्थकों द्वारा नारेबाजी की खबर मिलते ही बेरमो के थाना प्रभारी रवींद्र कुमार सिंह दल-बल के साथ पहुंचे और लोगों को शांत करवाया. इससे पहले विधायक श्री सिंह ने कार्यकर्ताओं से फोन पर वीडियो कॉल पर बातचीत करके उनका हालचाल लिया. विधायक श्री सिंह के आवास पर उनके छोटे भाई कुमार गौरव और उनकी मां रानी सिंह मौजूद हैं.

Also Read: झारखंड में ईडी की कार्रवाई: न्यूक्लियस मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल के यहां पड़ा छापा

विधायक की मां ने कार्यकर्ताओं से की शांति बनाये रखने की अपील

कुमार गौरव कोयला व्यवसायी हैं. युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. विधायक की मां रानी सिंह ने कहा कि यह कार्रवाई भगवान व राजेंद्र बाबू की प्रतिमा देख रख रही है. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से शांति बनाये रखने की अपील की. कहा कि किसी के बारे में उन्हें कुछ नहीं बोलना है. कहीं कोई परेशानी नहीं है.

केंद्रीय जांच एजेंसियों के खिलाफ नारेबाजी कर रहे समर्थक

दिवंगत कांग्रेस नेता राजेंद्र सिंह की पत्नी रानी सिंह की अपील और पुलिस बल के आने के बाद अनूप सिंह के समर्थक विधायक के आवास के बाहर दरी बिछाकर बैठ गये हैं. सभी लगातार मोदी सरकार और केंद्रीय जांच एजेंसियों प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के विरोध में नारेबाजी कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक लगभग छह घंटे से विधायक के आवास में आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है.

Also Read: चाईबासा के उद्योगपति राजकुमार शाह के यहां आईटी की टीम, झारखंड, बिहार और बंगाल में हुई कार्रवाई

छापामारी के कारणों का पता नहीं

छापेमारी के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. मामले की जानकारी पाकर विधायक आवास के बाहर उनके समर्थक तेजी से जुट रहे हैं. जैसे-जैसे दिन बीत रहा है, कार्यकर्ताओं की भीड़ विधायक आवास के बाहर बढ़ती जा रही है. उल्लेखनीय है कि बेरमो के चर्चित कोयला कारोबारी सह पूर्व मंत्री स्व राजेंद्र प्रसाद सिंह के करीबी अजय सिंह के ढोरी स्टाफ क्वार्टर स्थित आवास संख्या एसबीक्यू 22 में भी आयकर विभाग की टीम छापेमारी कर रही है.

अजय सिंह के स्टाफ की जानकारी जुटाने निकली आईटी की टीम

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग की टीम बेरमो के कोयला कारोबारी अजय सिंह के स्टाफ उदित कुमार की भी जानकारी जुटाने निकली है. कोयला कारोबारी अजय सिंह के आवास पर लगभग पांच घंटे से छापेमारी जारी है. आयकर विभाग के अधिकारियों ने यह बताने से इनकार कर दिया है कि यह कार्रवाई क्यों की जा रही है. कहा कि अन्य सरकारी काम की तरह यह कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी की कार्रवाई पूरी होने के बाद इसकी जानकारी दी जायेगी.

रिपोर्ट- राकेश वर्मा, बेरमो, बोकारो

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel