26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोरोना संक्रमित शिक्षा मंत्री की सेहत स्थिर, स्वास्थ्य मंत्री के साथ CM हेमंत सोरेन पहुंचे मेडिका अस्पताल

Jharkhand News, Jagarnath Mahto, CM Hemant Soren, Banna Gupta, Medica Hospital, Coronavirus in Jharkhand: झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की सेहत में प्रत्याशित सुधार नहीं हो रहा है. सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रविवार (10 अक्टूबर, 2020) को मेडिका अस्पताल जाकर श्री महतो की सेहत के बारे में जानकारी ली. स्वास्थ्य मंत्री ने चार डॉक्टरों का मेडिकल बोर्ड बना दिया है.

रांची : झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की सेहत में प्रत्याशित सुधार नहीं हो रहा है. सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रविवार (10 अक्टूबर, 2020) को मेडिका अस्पताल जाकर श्री महतो की सेहत के बारे में जानकारी ली. स्वास्थ्य मंत्री ने चार डॉक्टरों का मेडिकल बोर्ड बना दिया है.

जगरनाथ महतो की सेहत 11 दिन से स्थिर है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि चारों डॉक्टर प्रतिदिन मेडिका प्रबंधन के साथ मिलकर शिक्षा मंत्री का इलाज करेंगे. मंत्री को अब भी 90 प्रतिशत हाई फ्लो ऑक्सीजन दिया जा रहा है. वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि कोरोना से संक्रमित शिक्षा मंत्री की सेहत में सुधार हो रहा है, लेकिन इसकी रफ्तार बहुत धीमी है.

राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने 28 सितंबर, 2020 को खुद के कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी ट्वीट करके दी थी. इसके बाद उन्हें राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) के कोविड-19 सेंटर में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान स्थिति बिगड़ गयी, तो उन्हें मेडिका अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया.

Also Read: School Reopen Latest Updates : झारखंड में कब से खुलेंगे स्कूल, हेमंत सोरेन की सरकार ने क्या किया है फैसला

मेडिका हॉस्पिटल में शिक्षा मंत्री की सेहत में सुधार तो हो रहा है, लेकिन इसकी रफ्तार बहुत धीमी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मेडिका के डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. इसके बाद सीएम ने कहा कि वह चाहते हैं कि शिक्षा मंत्री को बेहतर इलाज के लिए राज्य से बाहर भेजा जाये, लेकिन उनकी स्थिति अभी ऐसी नहीं है कि उन्हें कहीं शिफ्ट किया जा सके.

शिक्षा मंत्री 1 अक्टूबर, 2020 से मेडिका अस्पताल में भर्ती हैं. उन्हें सांस लेने में तकलीफ है. डॉक्टर लगातार उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री के कहने पर 4 डॉक्टरों की टीम का एक मेडिकल बोर्ड बन गया है, जो उनकी सेहत पर नजर रखेगा. चारों डॉक्टर मेडिका प्रबंधन के साथ मिलकर शिक्षा मंत्री श्री महतो का बेहतर इलाज सुनिश्चित करेंगे.

Also Read: पूजा करने देवघर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री को तीर्थ पुरोहितों ने घेरा, रघुवर दास ने लगाया मुख्य सचिव को फोन

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel