24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हजारीबाग, बोकारो और गिरिडीह के 47 मजदूर कैमरून में फंसे, Video जारी कर लगाई मदद की गुहार

Jharkhand News: झारखंड के 3 जिलों के 47 मजदूर अफ्रीकी देश कैमरून में फंस गए हैं. 4 महीने से वेतन नहीं मिल रहा. खाने के लाले पड़े हैं. वीडियो संदेश जारी करके मदद की गुहार लगाई है.

Jharkhand News|ललपनिया (बोकारो), नागेश्वर : झारखंड के 47 प्रवासी श्रमिक कैमरून में फंसे हैं. अफ्रीकी देश से इन मजदूरों ने एक वीडियो संदेश जारी करके झारखंड और भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है. ये श्रमिक बोकारो, हजारीबाग और गिरिडीह जिले के हैं. 4 महीने से कंपनी ने इनके वेतन का भुगतान नहीं किया है. इसकी वजह से खाने-पीने के लाले पड़ गए हैं. आलम यह है कि काम से लौटने के दौरान हादसे में एक श्रमिक का हाथ कट गया, लेकिन कंपनी की ओर से उसे कोई मुआवजा नहीं दिया गया.

केंद्र और झारखंड सरकार से श्रमिकों की मदद करने की अपील

मजदूरों ने सोशल मीडिया पर अपनी पीड़ा बताई है. श्रमिकों का वीडियो देखने के बाद झारखंड में प्रवासी श्रमिकों के लिए काम करने वाले स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता सिकंदर अली ने केंद्र और झारखंड सरकार से अपील की है कि इन मजदूरों की सकुशल वतन वापसी के लिए ठोस पहल की जाए. इसके पहले भी कई बार ऐसा मामला सामने आया है, जब प्रवासी मजदूर पैसे कमाने के लिए विदेश चले गए. वहां जाने के बाद उनका शोषण किया गया. काम करवाकर उन्हें पैसे नहीं दिए गए. बदहाली में वक्त गुजारने को मजबूर हो गए. फिर अपने देश और राज्य की सरकार से अपील की. सरकार की मदद से उनकी सुरक्षित वापसी करवाई गई.

प्रवासी मजदूरों ने कैमरून से वीडियो जारी कर बताई अपनी समस्या.

हजारीबाग जिले के इतने लोग फंसे हैं कैमरून में

हजारीबाग जिले के बिष्णुगढ़ प्रखंड के जोबर गांव के रेवतलाल महतो, कमलदेव कुमार महतो, विजय कुमार महतो, जय नारायण कुमार महतो, उमेश महतो, नागी गांव के राजेंद्र कुमार, अंबाटांड़ गांव के चिंतामणि महतो, भागीरथी महतो, प्रेमचंद महतो, पिंटू कुमार महतो, खरकी गांव के दशरथ महतो, मडमों गांव के सुरेश महतो, सिरैय के मनोज कुमार महतो, बलकमक्का के बलदेव महतो, केंदुवाडीह के रोहित महतो, बसरिया के टेकलाल महतो, निर्मल महतो, छोटी यादव, भूखलाल महतो, किशोर कुमार, योगेंद्र महतो, रामचंद्र महतो, निर्मल यादव, लोकनाथ यादव, चलकी के हीरालाल मांझी, लमकीटांड़ के धानेश्वर किस्कू, दुमुहान के मनोज मरांडी, गोविंदपुर के अशोक महतो, भुवनेश्वर महतो, बंदखारों के भरत महतो और चानो के दिनेश टुडू कैमरून में फंसे हैं.

बोकारो जिले के ये लोग हैं कैमरून में फंसे

बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड के मुंगो गांव के खिरोधर महतो, नारायण महतो, सीधाबारा के नीलकंठ महतो, नरकंडी के महेश महतो, तुसको के राजेश कुमार महतो, तिसकोपी के रोहित महतो, तुईयो के द्वारिका महतो, रजडेरवा के सत्येंद्र कुमार महतो, नावडंडा के छोटन टुडू, छोटन किस्कू, बड़की सीधाबारा के गणेश महतो, चेतलाल महतो, चंद्रदेव महतो और नावाडीह के संतोष महतो कैमरून में फंस गए हैं.

गिरिडीह जिले के फंसे लोगों के नाम

गिरिडीह जिले के बगोदर प्रखंड के महुरी गांव के रूपलाल महतो और हेंसला गांव के मुकेश महतो कैमरून में फंस गए हैं.

Also Read

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पहल पर घर लौटेंगे विदेश में फंसे झारखंड के 50 कामगार, इस दिन से होगी वापसी

Jharkhand News : मलयेशिया में फंसे झारखंड के 52 मजदूर पहुंचे भारतीय दूतावास

EXCLUSIVE: मलेशिया में फंसे झारखंड के 41 मजदूर, मां ने राज्य और केंद्र सरकार से की ये अपील, देखें VIDEO

Jharkhand News : मलयेशिया में फंसे झारखंड के 52 मजदूर पहुंचे भारतीय दूतावास

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel