26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोकारो स्टील और सेल के 56 हजार कर्मचारियों के बोनस पर आज शाम फिर होगी बैठक

Bokaro Steel, SAIL, Durga Puja 2020, Bonus: बोकारो स्टील प्लांट के 8,000 कर्मचारियों सहित सेल के 56,000 कर्मचारियों के बोनस (एक्सग्रेसिया) पर फैसला के लिए प्रबंधन ने शुक्रवार (16 अक्टूबर, 2020) की शाम को छह बजे से एक बार फिर मीटिंग बुलायी है. वर्चुअल मीटिंग में बोनस पर एक राय बनाने की कोशिश की जायेगी.

बोकारो (सुनील तिवारी) : बोकारो स्टील प्लांट के 8,000 कर्मचारियों सहित सेल के 56,000 कर्मचारियों के बोनस (एक्सग्रेसिया) पर फैसला के लिए प्रबंधन ने शुक्रवार (16 अक्टूबर, 2020) की शाम को छह बजे से एक बार फिर मीटिंग बुलायी है. वर्चुअल मीटिंग में बोनस पर एक राय बनाने की कोशिश की जायेगी.

बोनस पर फैसला 13 अक्टूबर को नहीं हो सका था. प्रबंधन ने 15,500 रुपये बोनस देने का एकतरफा निर्णय लेते हुए यूनियन नेताओं को प्रस्ताव का लेटर साइन करने के लिए ई-मेल कर दिया था. एनजेसीएस नेताओं ने लेटर पर साइन करने से इनकार कर दिया. कर्मचारी भी बोनस की राशि के बारे में सुनकर नाराज हैं.

पिछली मीटिंग में सेल चेयरमैन अनिल कुमार चौधरी पिछले साल के बराबर 15,500 रुपये ही बोनस देने की बात कही और मीटिंग से चले गये. बाद में निदेशक कार्मिक व प्रशासन केके सिंह यूनियन नेताओं से चर्चा करते रहे. वे भी चेयरमैन की बात को ही दोहराते रहे.

Also Read: दुर्गा पूजा से पहले बोकारो स्टील और सेल के कर्मचारियों के बोनस पर फंस गया पेच, जानें पूरा मामला

ऑनलाइन बैठक में यूनियन नेताओं से कहा गया, ‘मिनट्स भेज देंगे, दस्तखत कर देना. इसके बाद बैठक समाप्त हो गयी.’ अब बीएसएल सहित सेल कर्मियों की नजर 16 अक्टूबर को होनेवाली मीटिंग पर है.

शाम छह बजे से होगी वचुर्अल बैठक

सेल प्रबंधन के साथ नेशनल ज्वाइंट कमेटी फॉर स्टील (एनजेसीएस) की कोर ग्रुप की वर्चुअल बैठक 16 अक्टूबर को शाम छह बजे से होगी. वचुर्अल बैठक में एनजेसीएस की पांचों सदस्य यूनियन इंटक, सीटू, एटक, एचएमस और बीएमस के दो-दो प्रतिनिधि शामिल होंंगे.

Also Read: बोकारो स्टील के 8,000 कर्मियों सहित SAIL के 56,000 कर्मचारियों को क्यों है ज्यादा बोनस मिलने की उम्मीद

कोरोना संक्रमण की वजह से इस बार ऑनलाइन बैठक हो रही है. दिल्ली कॉरपोरेट ऑफिस किसी को नहीं बुलाया गया. यूनियन नेता इस बार आर या पार के मूड में हैं. हो सकता है कि कर्मचारी हड़ताल पर भी जा सकते हैं. कहा जा रहा है कि या तो बोनस पर सहमति बनेगी या हड़ताल की घोषणा होगी.

Posted By : Mithilesh Jha

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel