Bokaro News | गोमिया, नागेश्वर: बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड अतंर्गत खंबरा पंचायत के करमांटांड गांव निवासी प्रवासी मजदूर की बुधवार को पुणे में मौत हो गयी. आज शुक्रवार की सुबह मृतक का शव गांव पहुंचते ही गांव में मातम पसर गया. मृतक के परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे. मृतक का नाम 52 वर्षीय निरंजन हेम्ब्रम उर्फ बबलू हेम्ब्रम बताया गया है. वह पुणे में एक निजी कंपनी के अधीन मसाला पैकिंग का काम करते थे.
छाती में दर्द के बाद अस्पताल में कराया गया था भर्ती
मृतक की पुत्री नैंसी हेम्ब्रम ने बताया कि मंगलवार को फोन से जानकारी मिली कि उनके पिता की छाती में दर्द शुरू हुआ. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में इलाज के क्रम में बुधवार को उनकी मौत हो गयी. इधर मृतक का इकलौता पुत्र अभिषेक हेम्ब्रम भी पिता की मौत के एक दिन पूर्व ही काम की तलाश में पाकुड़ गया था. पिता की मौत की खबर सुनने के बाद अभिषेक भी वापस घर लौट आया.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
राज्य सरकार से मुआवजा की मांग
पंचायत के मुखिया बंटी उंराव ने घटना पर शोक व्यक्त किया है. वहीं राजद श्रमिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अरुण यादव ने कहा कि झारखंड में पलायन एक गंभीर समस्या हो गयी है. अगर राज्य में ही मजदूरों को रोजगार मिलती, तो इस तरह की समस्या उत्पन्न नहीं होती. उन्होंने राज्य सरकार से मृतक के आश्रित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की है. गोमिया के बीडीओ महादेव कुमार महतो ने श्रम विभाग से निबंधित होने पर श्रम विभाग के द्वारा मुआवजा दिलाने की बात कही.
इसे भी पढ़ें
सावधान! रांची में पांव पसार रहा डेंगू और चिकनगुनिया, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
रांची में 20 जुलाई को दो बड़ी परीक्षाएं, सुबह 7 बजे से इन जगहों पर निषेधाज्ञा लागू