22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनजातीय गौरव दिवस पर मुंबई में सम्मानित किये जायेंगे प्रभात खबर के पत्रकार नागेश्वर

Janjatiya Gaurav Diwas|Jharkhand Foundation Day|धरती आबा बिरसा मुंडा की जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में सामाजिक क्षेत्र में बेहतरीन काम करने वाले 20 लोगों को सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम में शामिल होने वाले अतिथि स्वाधीनता संग्राम में आदिवासी समाज के योगदानों पर प्रकाश डालेंगे.

Janjatiya Gaurav Diwas|Jharkhand Foundation Day|जनजातीय गौरव दिवस पर प्रभात खबर के पत्रकार नागेश्वर को मुंबई में सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम का आयोजन झारखंड स्थापना दिवस (15 नवंबर) से एक दिन पहले 14 नवंबर को मुंबई के नरीमन प्वाइंट स्थित यशवंतराव चव्हाण सेंटर में होगा. कार्यक्रम का आयोजन झारखंड इंटेलक्चुअल फोरम की ओर से किया गया है.

बिरसा मुंडा ने सीमित संसाधनों के साथ अंग्रेजों से लोहा लिया

धरती आबा बिरसा मुंडा की जयंती (Birsa Munda Birthday) की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में सामाजिक क्षेत्र में बेहतरीन काम करने वाले 20 लोगों को सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम में शामिल होने वाले अतिथि स्वाधीनता संग्राम में आदिवासी समाज के योगदान पर प्रकाश डालेंगे. कार्यक्रम के संयोजक व बीजेपी झारखंड सेल (BJP Jharkhand Cell) के महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रेम कुमार ने बताया कि भगवान बिरसा मुंडा (Bhagwan Birsa Munda) ने भारत की जनजातियों का गौरव बढ़ाया. उन्होंने सीमित संसाधनों से अंग्रेजों से लोहा लिया था.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री होंगे कार्यक्रम में शामिल

धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 147वीं जयंती और 22वें झारखंड स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर मुंबई में द्वितीय जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन किया जा रहा है. समारोह में झारखंड के विशिष्ट लोगों के साथ-साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नागेश्वर कल गीतांजलि एक्सप्रेस से मुंबई जायेंगे.

Also Read: ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के लिए मध्य प्रदेश जायेंगे पीएम मोदी, रांची के जनजातीय संग्रहालय का करेंगे उद्घाटन

झारखंड इंटेलेक्चुअल फोरम ने किया है आयोजन

झारखंड इंटेलेक्चुअल फोरम की ओर से जो आमंत्रण कार्ड जारी किया गया है, उसके उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, सूर्या सेना के संस्थापक स्वामी सूर्य सतीश, महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटील, भारतीय जनता पार्टी के उत्तर भारतीय मोर्चा के संजय पांडेय, सामाजिक कार्यकर्ता और महाराष्ट्र के पूर्व कॉर्पोरेटर राज वर्मा शामिल होंगे.

केंद्र सरकार दो साल से मना रही है जनजातीय गौरव दिवस

उल्लेखनीय है कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने पिछले साल भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया था. बड़े पैमाने पर देश भर में जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन किया गया था. इस साल भी सरकार ने बिरसा मुंडी की जयंती पर अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया है.

Also Read: झारखंड में जनजातीय भाषाओं का पाठ्यक्रम तैयार करने के लिए बनी कमेटी

गोमिया से रिपोर्टिंग करते हैं नागेश्वर

उल्लेखीय है कि नागेश्वर झारखंड के बोकारो जिला के बेरमो अनुमंडल में स्थित गोमिया प्रखंड से प्रभात खबर के लिए रिपोर्टिंग करते हैं. अपने तीन दशक की पत्रकारिता करियर में नागेश्वर ने आदिवासियों की जीवनशैली और उनकी समस्याओं पर केंद्रित कई खबरें लिखी हैं, जिसकी वजह से उन्हें यह सम्मान दिया जा रहा है.

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel