Road Accident| ललपनिया, नागेश्वर : बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत स्वांग दक्षिणी पंचायत के न्यू माइनस निवासी राजू मिश्रा के 28 वर्षीय पुत्र कर्ण मिश्रा का उड़ीसा के छत्तीसगढ़ में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. कर्ण मिश्रा झारसुगुड़ा में जिम चलाते थे. युवक के मौत की खबर से गोमिया में शोक की लहर दौड पड़ी. आज देर शाम मृतक का शव गोमिया पहुंचेगी.
साइकिल सवार वृद्ध को बचाने के क्रम में हुई दुर्घटना
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कर्ण मिश्रा एक दिन पूर्व झारसुगुड़ा गये थे. कल बुधवार की शाम मिश्रा अपनी बाइक से कही जा रहे थे. इसी दौरान सड़क में एक साइकिल सवार वृद्ध को बचाने के क्रम में बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घायल युवक को अस्पताल के जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. इस हादसे में वृद्ध को भी हल्की चोटें आयी है, जिसका स्थानीय अस्पताल में फिलहाल इलाज चल रहा है. मौके पर पहुँची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें
Murder in Bokaro: बेरमो में गोली मारकर व्यक्ति की हत्या, घटनास्थल पर पहुंचे विधायक जयराम महतो
Pink City Bus Ranchi: पिंक सिटी बस सेवा पड़ी फीकी, आम बसों में सफर करने को मजबूर महिलायें