27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand News : झारखंड में सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की मदद करने वाले को मिलेगा 5 हजार व प्रशस्ति पत्र

Jharkhand News : बोकारो जिला सड़क सुरक्षा समिति की सोमवार को मासिक बैठक समाहरणालय में हुई. अध्यक्षता उप विकास आयुक्त कीर्ती श्री ने की. सड़क दुर्घटना मामले में पीड़ित की ऑनलाइन इंट्री नहीं होने पर असंतोष व्यक्त किया. अब तक की गई इंट्री की कॉपी डीसी/डीडीसी को देने का निर्देश दिया.

Jharkhand News : बोकारो जिला सड़क सुरक्षा समिति की सोमवार को मासिक बैठक समाहरणालय में हुई. अध्यक्षता उप विकास आयुक्त कीर्ती श्री ने की. सड़क दुर्घटना मामले में पीड़ित की ऑनलाइन इंट्री नहीं होने पर असंतोष व्यक्त करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को सभी प्रखंडों से डाटा मंगाकर जल्द इंट्री करने को कहा. इसके साथ ही अब तक की गई इंट्री की कॉपी डीसी/डीडीसी को देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार की ओर से सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की सहायता करने व समय पर अस्पताल पहुंचाने में सहायता करने वाले व्यक्ति को प्रोत्साहित करने के लिए 5000 रुपये नकद व प्रशस्ति पत्र देने की योजना लागू की गयी है.

बोकारो जिला सड़क सुरक्षा समिति की सोमवार को मासिक बैठक में उप विकास आयुक्त कीर्ती श्री ने सिविल सर्जन को सीएचसी व पीएचसी के साथ बैठक कर इस बाबत प्रचार-प्रसार करने की बात कही. इसके साथ ही अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति का आधार, बैंक डिटेल लेने को कहा गया. इसके अलावा डीडीसी ने एनएचआई को बारी को-ऑपरेटिव, रितुडीह व सिवनडीह में फुट ओवर ब्रिज बनाने का प्रस्ताव दिया. इसके साथ ही सड़क किनारे की मिट्टी व अन्य वस्तुओं को हटाने की बात कही, ताकि सड़क साफ सुथरी दिख सके.

उपविकास आयुक्त कीर्ती श्री ने डीटीओ को जैनामोड़ व रेलवे स्टेशन आने से पांच किलोमीटर पहले ही साइनेस लगाने का भी निर्देश दिया. बोकारो स्टील सिटी व चास शहरी क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा लगाने संबंधित प्लान बनाने की बात कही. इसके अलावे सहायक उत्पाद आयुक्त को राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित होटल व ढाबा पर एसडीओ, सीओ व एक्साइज टीम बनाकर औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया. आइटीआइ से जोधाडीह मोड़ तक अवैध रूप से खड़े बड़े वाहनों को हटाने पर भी चर्चा की गई. डीटीओ संजीव कुमार ने सड़क दुर्घटना को कम करने व ब्लैक स्पॉट के बारे में बताया. बैठक में अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद, पुलिस उपाधीक्षक यातायात पूनम मिंज, सांसद प्रतिनिधि धनबाद आरएन व अन्य मौजूद थे.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel