23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ठेकेदार के बेटे की हत्या से भड़का गुस्सा, डुमरी-फुसरो रोड जाम, थाना में तोड़फोड़

Road Jam in Protest of Murder: बेरमो के नावाडीह थाना क्षेत्र में एक ठेकेदार के बेटे की हत्या के बाद लोगों का गुस्सा गुरुवार को फूट पड़ा. हत्यारों की गिरफ्तारी और थाना प्रभारी पर कार्रवाी की मांग करते हुए लोगों ने नावाडीह थाना के मुख्य द्वार के पास डुमरी-फुसरो मुख्य पथ को ने जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों ने नावाडीह थाने मे रखी कुर्सी-टेबल तोड़ दी.

Road Jam in Bokaro| नावाडीह (बोकारो), मनोज वर्णवाल : बोकारो जिले के बेरमो अनुमंडल के नावाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत कुकरलिलवा और बारीडीह के जंगल के बीच बुधवार की रात 3 बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने एक ठेकेदार के बेटे की हत्या कर दी थी. इस कांड के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पर लोगों ने गुरुवार को रोड जाम कर दी. ग्रामीणों ने थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई करने और दोषी लोगों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.

तुलसी पंडित के बेटे हेमलाल मरांडी की हत्या से फूटा गुस्सा

दरअसल, हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के सिरेय निवासी ठेकेदार तुलसी पंडित के पुत्र हेमलाल मरांडी (52) की हत्या के अगले दिन लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. सुबह 11 बजे नावाडीह थाना के मुख्य द्वार के पास डुमरी-फुसरो मुख्य पथ को लोगों ने जाम कर दिया. घटना के दोषी को शीघ्र गिरफ्तार करने एवं पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने नावाडीह थाने मे रखी कुर्सी-टेबल तोड़ दी.

Road Jam In Nawadih Bermo Bokaro Jharkhand News
नावाडीह थाने में परिजनों और ग्रामीणों से बात करते वरीय पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी. फोटो : प्रभात खबर

परिजनों और ग्रामीणों से वार्ता कर रहे हैं डीएसपी व अन्य

घटना की जानकारी मिलते ही डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो सिटी, डीएसपी अलोक रंजन ,बेरमो पुलिस इंस्पेक्टर नवलकिशोर सिंह, नावाडीह सीओ अभिषेक कुमार, बीडीओ प्रशांत कुमार हेम्ब्रम व अन्य पहुंचे. सभी ने मिलकर परिजनों व ग्रामीणों से वार्ता शुरू की. समाचार लिखे जाने तक शव नावाडीह थाना में रखा है. मुख्य सड़क जाम है. इसकी वजह से आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

इस तरह हुई हेमलाल पंडित की हत्या

लोगों ने बताया कि सिरई निवासी तुलसी पंडित और उनका पुत्र हेमलाल पंडित अपनी कार (जेएच 01एफएन-6635) से बुधवार की रात 8:30 बजे नावाडीह एक ग्रामीण के घर सोखागिरी कर झाड़-फूंक करने पहुंचे थे. यहां 3 बाइक सवार पिता-पुत्र को रिसीव कर घर ले जाने के बहाने देवी कॉलेज मोड़ से बारीडीह पथ पर ले गये. यहां रास्ता भूल जाने की बात कहकर फोन लगाने को कहा. कार चला रहे हेमलाल पंडित ने कार का शीशा खोलकर बातचीत करना चाहा, तो अज्ञात बाइक सवार अपराधी ने हेमलाल की गर्दन पर 2 गोलियां दाग दी. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.

इसे भी पढ़ें

LPG Price Today: 15 मई को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां देखें भाव

चुनाव आयोग के ट्रेनिंग कार्यक्रम में शामिल होगा झारखंड का 402 सदस्यीय दल

Jharkhand Weather: झारखंड के इन 6 जिलों में अगले 3 घंटे में होगी वर्षा, आंधी चलेगी

झारखंड के जंगल में होती थी ब्राउन शुगर की प्रोसेसिंग, 2 ड्रग तस्करों की गिरफ्तारी से हुआ खुलासा

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel