23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोकारो में 8 दिसंबर से राज्य स्तरीय बाल विज्ञान व बाल अधिकार कांग्रेस का आयोजन, कई प्रतिभागी होंगे शामिल

राष्ट्रीय विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं संचार परिषद विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार की ओर से प्रायोजित राज्यस्तरीय बाल विज्ञान व बाल अधिकार कांग्रेस का आयोजन इस वर्ष साइंस फॉर सोसायटी, झारखंड द्वारा आगामी 8 से 10 दिसंबर तक नगर के सेक्टर- 4 स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) में होगा

Bokaro News: राष्ट्रीय विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं संचार परिषद विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार की ओर से प्रायोजित राज्यस्तरीय बाल विज्ञान व बाल अधिकार कांग्रेस का आयोजन इस वर्ष साइंस फॉर सोसायटी, झारखंड द्वारा आगामी 8 से 10 दिसंबर तक नगर के सेक्टर- 4 स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) में होगा. इस वर्ष बाल विज्ञान कांग्रेस का मुख्य विषय स्वास्थ्य और कल्याण के लिए पारिस्थितिकी-तंत्र को समझना तथा बाल अधिकार कांग्रेस के लिए पर्यावरण संरक्षण का अधिकार रखा गया है. प्रदेशस्तरीय इस बाल विज्ञान एवं बाल अधिकार कांग्रेस में झारखंड के सभी 24 जिलों से चयनित किए गए प्रतिभागी शामिल होंगे.

विज्ञान जागरूकता रैली सहित अन्य कई आयोजन होंगे

तीन दिवसीय कांग्रेस में प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन, पोस्टर प्रेजेंटेशन, वैज्ञानिकों से रू-ब-रू होंने तथा विज्ञान जागरूकता रैली सहित वैज्ञानिक जागरूकतापरक अन्य कई आयोजन होंगे. मंगलवार को डीपीएस बोकारो में आयोजित एक बैठक के दौरान सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया. इस क्रम में आयोजन को सफल बनाने संबंधी विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया. आवश्यक रणनीतियां भी निर्धारित की गईं. कार्यक्रम के ऑर्गेनाइजिंग प्रेसिडेंट सह डीपीएस बोकारो के प्राचार्य एएस गंगवार ने इस आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसकी मेजबानी डीपीएस बोकारो को दिए जाने पर साइंस फॉर सोसाइटी, झारखंड के प्रति आभार जताया. उन्होंने कहा कि डीपीएस बोकारो परिवार उच्च गुणवत्ता के साथ इस आयोजन को सफल बनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगा.

Also Read: धनबाद के पब्लिक स्कूलों में नामांकन के लिए मिलने लगे फॉर्म, अभिभावकों की भाग-दौड़ शुरू
विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच एवं रचनात्मक चेतना को बढ़ावा मिलेगा

बैठक के दौरान नेशनल चाइल्ड साइंस कांग्रेस, झारखंड के स्टेट एकेडमिक कोऑर्डिनेटर राजेंद्र कुमार ने राज्यस्तरीय बाल विज्ञान एवं बाल अधिकार कांग्रेस की विस्तृत रूपरेखा पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच एवं रचनात्मक चेतना को बढ़ावा दिए जाने की दिशा में इस प्रकार का आयोजन काफी महत्वपूर्ण है. बैठक में डीपीएस बोकारो के उप प्राचार्य अंजनी भूषण व प्रधानाध्यापिका मनीषा शर्मा, साइंस फॉर सोसायटी की ओर से पी. ज्योतिर्मय, एसपी सिंह, संजय कुमार, पीआरके वर्मा, एसके राय आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए.

रिपोर्ट : सुनील तिवारी, बोकारो

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel