22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड: दोस्तों के साथ नहाने गए छात्र की दामोदर नद में डूबने से मौत, इसी साल पास की थी 10वीं की परीक्षा

दामोदर नद में नहाने के दौरान डूब जाने से एक छात्र की मौत हो गयी. 16 वर्षीय कुंदन कुमार सेंट्रल काॅलोनी ढोरी का रहने वाला था. इसी वर्ष 10वीं की परीक्षा पास की थी. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

फुसरो (बोकारो). बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत खास ढोरी के पास दामोदर नद में नहाने के दौरान डूबने से सेंट्रल काॅलोनी निवासी स्व. सीताराम तिवारी के 16 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार की मौत हो गयी. हल्ला हाेने पर स्थानीय लोगों ने कुंदन को नदी से बाहर निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. परिजनों ने बताया कि रविवार को दो दोस्त कुंदन को घर से बुलाकर ले गये थे. देर होने पर उसके फोन पर कॉल भी किया, लेकिन रिसीव नहीं किया. बाद में उसके एक दोस्त ने घर आकर कुंदन के नदी में डूबने की सूचना दी. मौत की सूचना मिलते ही शोक की लहर फैल गयी. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

इसी वर्ष कुंदन ने पास की थी 10वीं की परीक्षा

कुंदन की मौत के बाद दामोदर नदी तट पर लोगों की भीड़ जुट गयी. बेरमो थाना के एएसआइ मनोज भगत दलबल के साथ पहुंचे और लोगों से घटना की जानकारी ली. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. मां शांति देवी शव के साथ लिपटकर दहाड़ मारकर रोने लगी. स्थानीय लोगों ने परिजनों को ढाढ़स बंधाया. कुंदन ने सदाफल बाल मंदिर सेंट्रल कॉलोनी से इसी वर्ष 10वीं की परीक्षा पास की थी. वह तीन बहनों व दो भाइयों में सबसे छोटा था.

Also Read: झारखंड: बोकारो एयरपोर्ट उड़ान के लिए है कितना तैयार? ये है लेटेस्ट अपडेट

तीन साल पहले पिता की हो चुकी है मौत

कुंदन के पिता सीताराम तिवारी की मौत तीन वर्ष पूर्व हृदयगति रुक जाने से हो गयी थी. बेरमो सीओ मनोज कुमार ने कहा कि मृतक के परिवार को सरकारी प्रावधान के तहत सहायता उपलब्ध करायी जायेगी. मौके पर लालन मल्लाह, अनिल मौर्या, राजीव सिंह, माणिक दिगार थे. नगर परिषद फुसरो के पूर्व अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने जिला प्रशासन से खास ढोरी में दामोदर नदी के किनारे सुरक्षा को लेकर बोर्ड लगाने की मांग की.

Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड के एक गांव का नाम था इतना आपत्तिजनक कि ग्रामीणों को बताने में आती थी शर्म

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel