22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोकारो में आसमान से बरसी मौत, एक ही परिवार के तीन सदस्यों को सुला दी मौत की नींद

बोकारो में वज्रपात की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. इस खबर से पूरे इलाके में गम का माहौल है.

बोकारो : माराफारी थाना क्षेत्र के कैंप वन में वज्रपात से बुधवार को एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी. मरने वालों में सुलेखा देवी (40 वर्ष), करिश्मा कुमारी (16 वर्ष) व प्रिंस कुमार (21 वर्ष) शामिल हैं. मौत की खबर से पूरे क्षेत्र में गम का माहौल बन गया.

मां को बचाने आई बेटी और भांजा दोनों भी आए चपेट में

स्थानीय लोगों के अनुसार लगातार झमाझम बारिश हो रही थी. इसी क्रम में सुलेखा देवी घर से बाहर निकली. अचानक वज्रपात की चपेट में आ गयी. मां की चीख सुनने पर पुत्री करिश्मा कुमारी व भांजा प्रिंस कुमार निकला. दोनों बच्चे भी वज्रपात की चपेट में आ गये. आनन-फानन में स्थानीय लोगों के सहयोग से माराफारी थाना इंस्पेक्टर आजाद खां तीनों प्रभावितों को लेकर बोकारो जेनरल अस्पताल पहुंचे. जांच-पड़ताल के बाद चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. जिसने सुना. जिस अवस्था में थे. वही भाग-दौड़ कर कैंप वन पहुंच गये.

बोकारो विधायक बिरंची नारायण और अन्य नेता भी पहुंचे पीड़ित परिवार के पास

सूचना मिलने पर बीजीएच बोकारो विधायक बिरंची नारायण, झामुमो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव, कांग्रेस नेत्री श्वेता सिंह सहित कई राजनीतिक दलों से जुडे जनप्रतिनिधि पहुंचे. घटना की जानकारी लोगों से ली. पास-पड़ोस के लोग बोकारो जनरल अस्पताल पहुंचे. हर किसी की आंखें नम थी. विधायक नारायण ने कहा कि आपदा प्रबंधन के तहत सरकारी सहयोग प्रभावित परिवार को मिलेगा. देर शाम तक कैंप वन स्थित प्रभावित परिवार के घर लोगों का आना-जाना लगा रहा.

Also Read : आफत की बरसात : वज्रपात से राज्य में पांच की मौत, रांची में पेड़ से दबकर दो मरे

Kunal Kishore
Kunal Kishore
कुणाल ने IIMC , नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा की डिग्री ली है. फिलहाल, वह प्रभात खबर में झारखंड डेस्क पर कार्यरत हैं, जहां वे बतौर कॉपी राइटर अपने पत्रकारीय कौशल को धार दे रहे हैं. उनकी रुचि विदेश मामलों, अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और राष्ट्रीय राजनीति में है. कुणाल को घूमने-फिरने के साथ पढ़ना-लिखना काफी पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel