Chatra News | चतरा, मो तसलीम: चतरा जिले में कल शनिवार को बीच सड़क पर एक बेहद ही शर्मनाक घटना हुई. घटना जिले के गंदौरी मंदिर स्थित पवन होटल के पास की है. यहां कल शनिवार की शाम सिविल ड्रेस में एक जवान ने मजदूर को बीच सड़क पर खुलेआम बेरहमी से पीटा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. प्रभात खबर डॉट कॉम में भी इससे संबंधित खबर प्रसारित की गयी. इसके बाद एसपी ने मामले की जांच करा कर जवान को सस्पेंड कर दिया.
बर्दाश्त नहीं किया जायेगा इस तरह का व्यवहार – एसपी
मामले की जानकारी देते हुए एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस पूरे मामले के संबंध में सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार को जांच करने का निर्देश दिया गया. जांच प्रतिवेदन के आधार पर जवान को सस्पेंड किया गया. एसपी ने कहा कि पुलिस का एक मर्यादित व्यवहार होता है. इसका उल्लंघन करने वालों पर अवश्य कार्रवाई होगी. खासकर इस तरह के व्यवहार बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. सभी पुलिस पदाधिकारी व जवानों को साफ संदेश है कि जनता के साथ अच्छा व्यवहार करें, पुलिस की छवि धूमिल करने वाले पुलिस पदाधिकारी व जवानों पर कार्रवाई की जाएगी.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
क्या है पूरा मामला ?
मालूम हो कल शनिवार की शाम सिविल ड्रेस में मौजूद एक पुलिस जवान ने मामूली कहासुनी के बाद मजदूर को बीच सड़क पर बेरहमी से पीटा. दोनों जवान बुलेट से पवन होटल पहुंचे थे. यहां एक मजदूर ने उनकी बुलेट के पीछे अपनी बाइक लगा दी. जवानों ने मजदूर को बाइक हटाने के लिए कहा. मजदूर ने बाइक हटाने में देरी कर दी. इसी बीच जवान ने पुलिसिया रॉब दिखाते हुई मजदूर को पीटना शुरू कर दिया. मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.
इसे भी पढ़ें
Jharkhand: स्कूल में आयी बाढ़! पानी के बीच फंसे 162 बच्चे, जान बचाने के लिए छत पर चढ़े
नक्सलियों की साजिश नाकाम! खरसावां के जंगलों से भारी मात्रा में केन बम और विस्फोटक बरामद
श्रावणी मेला के लिए रेलवे की तैयारियां जोरों पर, ड्रोन और CCTV से निगरानी, ऐसा होगा इंतजाम