Crime News | इटखोरी, विजय शर्मा : चतरा जिले के इटखोरी थाना क्षेत्र के भुरकुंडा जंगल में आज मंगलवार को पेड़ से लटके एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया. शव पूरी तरह विकृत हो चुका है और उससे काफी बदबू आ रही है. आशंका जतायी जा रही है कि शव 4-5 दिन पुराना है. मृतक की उम्र लगभग 45 वर्ष बतायी जा रही है. जंगल में शव मिलने से आसपास के गांव में सनसनी फैल गयी है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
जंगल में शव होने की सूचना ग्रामीणों ने थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह को दी. जिसके बाद थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चतरा भेज दिया है. इस संबंध में थाना प्रभारी ने कहा कि घटना के हर पहलू पर जांच की जा रही है. शव पूरी तरह विकृत हो चुका है और काफी दुर्गंध आ रही है. संभवतः 4-5 दिन पहले का शव है. शव के अगल-बगल से किसी तरह का पहचान पत्र नहीं मिला है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
घने जंगल में मिला है शव
मालूम हो कि भुरकुंडा जंगल में जिस स्थान पर शव मिला है, वह चतरा-इटखोरी मुख्य सड़क के भुरकुंडा के पास आधा किमी घने जंगल में है. स्थानीय लोगों का कहना है कि किसी भी अनजान व्यक्ति के लिए वहां तक पहुंचना मुश्किल है.
इसे भी पढ़ें
बरसात में होने वाली दिक्कतों पर सीएम हेमंत सोरेन गंभीर, नगर विकास सचिव को दिया ये आदेश
Fire News : बड़कागांव में डेकोरेशन और पटाखों की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान