22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chatra News: खाट पर ले जा रहे थे अस्पताल, रास्ते में ही गूंजी बच्चे की किलकारी

Chatra News: कई ऐसे गांव है, जहां लोग आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं. बेहद ही दयनीय स्थिति को दर्शाता हुआ एक मामला चतरा जिले से सामने आया है. यहां गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाने के लिए जब एंबुलेंस बुलाया गया, तो सड़क और पुल की कमी के कारण एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच सकी.

Chatra News: भारत को आजाद हुए 77 साल हो चुके हैं. लेकिन आज भी कई ऐसी जगह है, जहां विकास तो छोड़िये लोगों को मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल रही है. कई ऐसे गांव है, जहां लोग आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं. बेहद ही दयनीय स्थिति को दर्शाता हुआ एक मामला चतरा जिले से सामने आया है. यहां गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाने के लिए जब एंबुलेंस बुलाया गया, तो सड़क और पुल की कमी के कारण एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच सकी.

रास्ते में ही महिला ने दिया बच्चे को जन्म

चतरा जिले के प्रतापपुर में गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हुई. महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए 108 ममता वाहन को बुलाया बुलाया गया. लेकिन हुआ ये कि प्रतापपुर में सड़क और पुल की कमी के कारण एंबुलेंस गांव तक पहुंच ही नहीं सकी. अंत में ग्रामीणों ने वही किया जो कई बार हमें देखने या सुनने को मिलता है. महिला को खाट के सहारे अस्पताल ले जाया जा रहा था. लेकिन रास्ते में ही महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

बीमार बेटे को खाट पर टांगकर पहुंचाया था अस्पताल

मालूम हो यह कोई पहला मामला नहीं है. कुछ दिन पहले ही पाकुड़ जिले से भी कुछ ऐसा मामला सामने आया था. जिले के अमड़ापाड़ा प्रखंड में डूमरचीर पंचायत के बड़ा बास्को पहाड़ गांव में सड़क के अभाव में एंबुलेंस नहीं पहुंच सकी. इसके बाद पिता ने अपने बीमार बेटे को इलाज के लिए खाट पर टांगकर दो किलोमीटर दूर मुख्य सड़क तक पहुंचाया.

इसे भी पढ़ें

Jharkhand Bandh: माओवादियों के झारखंड बंद पर रेल प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

VIDEO: भगवा झंडा लहराते कांवरियों संग पैदल चले स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी, कहा- “मैं किसी एक धर्म का नहीं”

सावन की दूसरी सोमवारी पर बाबा धाम में उमड़ा श्रद्धालुओं का जन सैलाब, सुबह 4 बजे से हो रहा जलार्पण

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel