25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महाशिवरात्रि पर बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब, 5000 कार्ड जारी करने से मची अफरातफरी

महाशिवरात्रि पर शुक्रवार (8 मार्च) को बाबानगरी देवघर का दृश्य देखते ही बन रहा था. सुबह 3:05 बजे बाबा बैद्यनाथ के मंदिर का पट खुला. सबसे पहले कांचा जल पूजा हुई. इसके बाद 4:35 बजे से आम भक्तों ने पूजा-अर्चना शुरू की.

महाशिवरात्रि पर शुक्रवार (8 मार्च) को बाबानगरी देवघर का दृश्य देखते ही बन रहा था. सुबह 3:05 बजे बाबा बैद्यनाथ के मंदिर का पट खुला. सबसे पहले कांचा जल पूजा हुई. इसके बाद 4:35 बजे से आम भक्तों ने पूजा-अर्चना शुरू की.

इन जगहों का उपायुक्त ने लिया जायजा

महाशिवरात्रि के मद्देनजर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर ने बीएड कॉलेज, तिवारी चौक, क्यू कॉम्प्लेक्स, नेहरू पार्क, शिवराम झा चौक के अलावा मंदिर के आस-पास के क्षेत्रों का अवलोकन कर विधि-व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुविधा की जानकारी ली.

उपायुक्त ने भक्तों के साथ लगाए बोलबम के नारे

उपायुक्त ने श्रद्धालुओं से बातचीत की और उनके साथ बोलबम के नारे भी लगाए. श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ाते हुए उपायुक्त ने उन्हें बताया कि जिला प्रशासन की ओर से उनके लिए कई तरह की सुविधाएं मुहैया करायी जा रही है.

डीसी ने पुलिस के जवानों और दंडाधिकारियों को दिए निर्देश

सुबह-सुबह रूटलाइन के निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त पुलिस के जवानों व दंडाधिकारियों की टीम को जरूरी निर्देश भी दिए. कहा कि रूटलाइन बाबा मंदिर व उसके आस-पास के क्षेत्रों में विशेष निगरानी की जाए. किसी भी सूरत में भाग-दौड़ कोई न कर पाए. सभी भक्त कतारबद्ध होकर सुगम तरीके से जलार्पण कर सकें, ऐसी व्यवस्था करें.

Also Read : महाशिवरात्रि पर सज-धजकर तैयार बाबानगरी, देवघर में चारों ओर गूंज रहा नम: शिवाय ऊं नम: शिवाय

भीड़ नियंत्रित करें, श्रद्धालुओं को न हो कोई असुविधा : उपायुक्त

उपायुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर विधि-व्यवस्था और भीड़ को नियंत्रित करें. साथ ही किसी श्रद्धालु को कोई असुविधा न हो, इसका ख्याल रखें. अपने ड्यूटी स्थल पर मुस्तैद रहें. बाबा के भक्तों की हरसंभव मदद करें.

Maha Shivratri Celebration In Deoghar
बाबा बैद्यनाथ के मंदिर में लगी भक्तों की भीड़.

रात से ही रूटलाइन में खड़े थे श्रद्धालु

मीडिया प्रतिनिधियों से उपायुक्त ने कहा कि महाशिवरात्रि के अवसर रात से ही श्रद्धालु रूटलाइन में कतारबद्ध होकर जलार्पण का इंतजार कर रहे हैं. जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की होने वाली अप्रत्याशित भीड़ के मद्देनजर श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा की पूरी तैयारी कर ली गई थी.

अधिकारियों को डीसी का निर्देश- श्रद्धालुओं की सुविधा का रखें ख्याल

उन्होंने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे कि श्रद्धालु आसानी से बाबा बैद्यनाथ को जलार्पण कर सकें, ऐसी व्यवस्था करें. आपका व्यवहार ऐसा हो कि श्रद्धालु अच्छी अनुभूति लेकर जाएं. उपायुक्त ने बताया कि महाशिवरात्रि पर वीवीआईपी एवं आउट ऑफ टर्न दर्शन पर पूर्ण रोक है.

Also Read : आज देवघर में उतरेगा शिवलोक, बाबा की निकलेगी भव्य बारात, भोजपुरी के ये सितारे होंगे शामिल

500 रुपए लेकर शीघ्रदर्शनम कूपन की थी व्यवस्था

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शीघ्रदर्शनम कूपन की व्यवस्था की गई थी. श्रद्धालुओं को इसके लिए 500 रुपये का भुगतान करना था. उपायुक्त के अलावा अनुमंडल पदाधिकारी देवघर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, डीआरडीए निदेशक, जिला खेल पदाधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी भी अपनी-अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद रहे.

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel