28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: धनबाद में हुई भाकपा-माले की केंद्रीय कमेटी की बैठक, बोले नेता-वक्फ बोर्ड के मसले पर दखल देना उचित नहीं

Dhanbad News : धनबाद के मैथन में भाकपा माले की केंद्रीय कमेटी की दो दिवसीय बैठक शुरू हुई. इस दौरान बेठक में दलित और अल्पसंख्यकों के उत्थान पर मंथन हुआ और देश स्तर पर जाति गणना की मांग की गई.

Dhanbad News : भाकपा माले की केंद्रीय कमेटी की दो दिवसीय बैठक मंगलवार से मैथन में शुरू हुई. पहले दिन मार्क्सवादी समन्वय समिति के भाकपा माले में विलय का स्वागत किया गया. इस दौरान पार्टी ने दलित और अल्पसंख्यकों के उत्थान पर मंथन किया. बैठक में पार्टी के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य के अलावा बिहार के दोनों सांसद, कई राज्यों के विधायक, बिहार, झारखंड, बंगाल समेत देश के कई राज्यों के नेता शामिल हो रहे हैं. अध्यक्षता पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वदेश भट्टाचार्य, बिहार राज्य सचिव कुणाल, शशि यादव, उत्तरप्रदेश के कृष्णा अधिकारी, आंध्रप्रदेश के एन मूर्ति, झारखंड के पूर्व राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद ने की.

भाकपा-माले के एक होने से पूरे देश के कम्यूनिस्टों में उत्साह हुआ पैदा

केंद्रीय कमेटी ने कहा कि विलय की इस प्रक्रिया से न केवल झारखंड, बल्कि पूरे देश में वाम कतारों में नया उत्साह पैदा हुआ है. कमेटी ने सोमवार को संपन्न एकता रैली के संदेश को झारखंड के मूलवासियों तक ले जाने का आह्वान किया. साथ ही, विकासमान अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय परिस्थिति पर भी चर्चा की. बैठक के दौरान मासस के विलय के बाद पूर्व विधायक आनंद महतो और अरूप चटर्जी व हलधर महतो को सेंट्रल कमेटी में शामिल किया गया. तीनों को जगह देने के बाद सेंट्रल कमेटी के सदस्यों की संख्या बढ़कर 90 हो गयी है.

किन विषयों पर हुई चर्चा ?

महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने देश की विकासमान राजनीतिक परिस्थिति पर चर्चा की शुरुआत की. मुख्य रूप से यूरोप में धुर दक्षिणपंथ की बढ़त के दौर में फ्रांस में संयुक्त वामपंथ का उभार, बांग्लादेश के घटनाक्रम का उपयोग भारत में बांग्लादेश विरोधी-अप्रवासी विरोधी मुस्लिम विरोधी घृणा अभियान के रूप में करने, दलित-आदिवासी समाज में उप-वर्गीकरण, वक्फ बोर्ड का सवाल, उच्चतम न्यायालय द्वारा बुलडोजर न्याय पर की गयी टिप्पणी, गौ रक्षा के नाम पर मुस्लिमों-दलितों पर हमले, जम्मू-कश्मीर और हरियाणा और उसके बाद महाराष्ट्र व झारखंड में आगामी चुनावों, आरजी कर मेडिकल कॉलेज में भयावह बलात्कार और हत्या के बाद उभरे जनप्रतिरोध आदि विषयों पर चर्चा की गयी.

दलित समुदाय को आपस में उलझाने की साजिश कर रही BJP

भाकपा माले का मानना है कि भाजपा उप-वर्गीकरण की आड़ में दलित समुदाय को आपस में उलझाने की साजिश कर रही है. उनके आर्थिक-शैक्षणिक सशक्तीकरण के एजेंडे पर बात करने के बजाय उलझाने की राजनीति हो रही है. इसलिए एससी-एसटी सब-प्लान को लेकर पार्लियामेंट का विशेष सत्र बुलाना चाहिए. हम देश स्तर पर अविलंब जाति गणना करवाने की मांग करते हैं.

वक्फ बोर्ड पर राज्य का हस्तक्षेप उचित नहीं

वक्फ बोर्ड के मसले पर राज्य का हस्तक्षेप उचित नहीं है. हमारी समझ है कि मुस्लिम नागरिक समाज को इस मसले को खुद देखना चाहिए और वक्फ की संपत्ति को पारदर्शी बनाने के लिए जरूरी हस्तक्षेप करना चाहिए. भाकपा माले झारखंड और अन्य राज्यों के लिए खनिज संपदा की उचित रायल्टी उपलब्ध कराने की मांग करती है, ताकि गरीबी-बेकारी दूर करने की पहलकदमी हो सके.

इन नेताओं ने लिया बैठक में भाग

महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, स्वदेश भट्टाचार्य, सांसद राजाराम सिंह, सांसद सुदामा प्रसाद, विधायक बगोदर विनोद कुमार सिंह, पोलित ब्यूरो सदस्य रामजी राय, धीरेंद्र झा, पूर्व विधायक आनंद महतो, पूर्व विधायक अरूप चटर्जी, हलधर महतो, शुभेंदु सेन, मनोज भक्त, जनार्दन प्रसाद, मनोज मंजिल सहित अन्य.

Kunal Kishore
Kunal Kishore
कुणाल ने IIMC , नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा की डिग्री ली है. फिलहाल, वह प्रभात खबर में झारखंड डेस्क पर कार्यरत हैं, जहां वे बतौर कॉपी राइटर अपने पत्रकारीय कौशल को धार दे रहे हैं. उनकी रुचि विदेश मामलों, अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और राष्ट्रीय राजनीति में है. कुणाल को घूमने-फिरने के साथ पढ़ना-लिखना काफी पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel