26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

– राजगंज में दिखेगा मायापुर का इस्कॉन मंदिर

राजगंज की विशेष पहचान बन चुकी है चैती दुर्गा पूजा

चैती दुर्गापूजा व मेला ने राजगंज को दी है विशेष पहचान

सुबोध चौरसिया,राजगंज

मंगलवार सुबह कलश स्थापना के साथ बजरंग बली दल राजगंज की अगुआई में चैती दुर्गोत्सव व नवरात्र पाठ के साथ साथ रामनवमी महोत्सव शुरू हो जायेगा. राजगंज में चैती दुर्गा पूजा का बहुत महत्व है. वर्ष 1981 में हनुमान मंदिर निर्माण के साथ रामनवमी पूजन व अखाड़ा प्रदर्शन का आरंभ यहां हुआ था. उसके बाद वर्ष 2005 में कुछ उत्साही युवकों ने चैती दुर्गोत्सव पूजा व मेला की यहां शुरुआत की. उसके बाद पूरे जिला में इसने एक अलग पहचान बना ली है. भव्य आयोजन पूरे 15 दिनों तक चलता है. यहां पूजा वैष्णवी विधान से संपन्न होती है. नवरात्र के दौरान राजगंज ही नहीं आसपास के गांवों के लोग सात्विक जीवन जीते हैं. इस बार आयोजन समिति द्वारा पश्चिम बंगाल के मायापुर इस्काॅन मंदिर के प्रारूप का पंडाल बनवाया जा रहा है, जिसे बनाने में कैलाश डेकोरेटर धावाचिता राजगंज की देखरेख में पश्चिम बंगाल के कारीगर लगे हुए हैं. करीब 18 फीट चौड़ा व 12 फीट ऊंचा मां दुर्गा की प्रतिमा युवा मूर्तिकार अमित कुमार व नरसिंह गोस्वामी द्वारा बनाया जा रहा है. स्थानीय मैदान में सप्ताहव्यापी मेला भी लग रहा है. यहां भगवती जागरण, छऊ नाच, झूमर, कवि सम्मेलन आदि होंगे.

समिति का पुनर्गठन

: सर्वसम्मति से बजरंग बली दल राजगंज के अध्यक्ष प्रमोद चौरसिया को व सचिव अजय कुमार दे को बनाया गया. मनोज सिंह व संदीप अग्रवाल उपाध्यक्ष, सुबोध चौरसिया कोषाध्यक्ष, संतराम जायसवाल व निखिल दत्ता सह कोषाध्यक्ष, पीतांबर कुटरियार व आशीष अग्रवाल सहसचिव, सुशील चौरसिया व उज्ज्वल कुमार मेला सचिव, नरेश निराला, अमित कुशवाहा, संतोष अग्रवाल व संजय माहुरी मेला सहसचिव, सुनील साव संयोजक व पिंटू दे सहसंयोजक, सुदीप दे संगठन प्रभारी, सहसंगठन नंदु चौधरी व रोहित कुमार सह प्रभारी, शुभंकर राय व जीतेश रंजन विधि व्यवस्था प्रभारी, हरि विश्वकर्मा, राघव मुंशी, मुकेश अग्रवाल व सुधीर विश्वकर्मा पूजा व्यवस्था प्रभारी, अजय राम कार्यक्रम प्रभारी, राजू कुम्हार बिजली व्यवस्था, पंकज दास व संदीप दे साफ-सफाई, पवन पाल व सूरज कुमार पेयजल, शोभा यात्रा के लिए संदीप अग्रवाल, भोला साव, राॅकी मंडल, सौरभ यादव, राहुल दे, वीरेंद्र कुमार व अमरजीत कुमार को प्रभारी बनाया गया है. विनोद कुमार दे मुख्य सलाहकार, अवधेश कुमार सह सलाहकार एवं सचिन चौरसिया अंकेक्षक बनाये गये हैं. अध्यक्ष प्रमोद चौरसिया व सचिव अजय कुमार दे ने कहा कि आयोजन में आचार संहिता के नियमों का पूरा पालन किया जायेगा. पूजा के बाद मंदिर के शेष निर्माण कार्य को पूरा किया जायेगा.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel