Dhanbad Crime News: धनबाद पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इस क्रम में बुधवार को धनबाद से चुरायी गयी 21 बाइक झरिया के एक गैरेज से बरामद की गयी. चोरी में शामिल 5 अंतरराज्यीय अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने गैरेज मालिक झरिया फुलारीबाग निवासी मो आरिफ अंसारी उर्फ आरिफ गद्दी, झरिया बालगढ़ा के लिलोरी पथरा निवासी छोटू कुमार उर्फ छोटू पंडित, बिहार के लखीसराय अंतर्गत गिदरपुर गांव के निवासी सूरज कुमार, जामताड़ा जिला के करमाटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कलाली रोड निवासी मो असलम व घनुआडीह मोहरीबांध निवासी जागो उर्फ जगदीश भुईंया को गिरफ्तार किया है.
गैरेज में बदला जाता था इंजन व चेसिस नंबर
यह जानकारी एसएसपी प्रभात कुमार ने बुधवार को अपने कार्यालय में दी. इस दौरान एसडीपीओ सिंदरी आशुतोष कुमार व अन्य उपस्थित थे. एसएसपी ने बताया कि इस गिरोह में कई सदस्य हैं और सभी जिले के विभिन्न स्थानों से बाइक चुराकर झरिया के उक्त गैरेज में लाते थे. बाइक गैरेज में आते ही कई स्टाफ काम में लग जाते थे. सबसे पहले नंबर प्लेट हटाया जाता था. उसके बाद चेसिस और इंजन नंबर को मशीन से हटा दिया जाता था. गाड़ी का नंबर हटाने के बाद सभी बाइकों को वहीं रखा जाता था और धीरे-धीरे विभिन्न जिलों में बेचा जाता था.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
8 से 15 हजार रुपए में बेची जाती थी चोरी की बाइक
एसएसपी ने बताया कि अपराधियों द्वारा चोरी की बाइकों को जामताड़ा, बोकारो, देवघर और गिरिडीह जिले के सुदूर इलाकों में बेचा जाता था. उसकी कीमत 8 से 15 हजार रुपए के बीच होती थी. गिरोह में बाइक चुराने, इंजन व चेचिस नंबर मिटाने, गाड़ी बेचने आदि के लिए अलग-अलग अपराधियों को रखा गया था. अन्य अपराधियों की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
इसे भी पढ़ें
आपातकाल की बरसी पर मां को याद कर क्यों भावुक हुए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास
दिशोम गुरु शिबू सोरेन की हालत स्थिर, सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं झारखंड के पूर्व सीएम
Weather Alert: अगले 2 घंटे में झारखंड के 11 जिलों में वज्रपात का अलर्ट, हो जायें सावधान