24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनबाद आयकर ने अपने अधिकार क्षेत्र में गठित की 12 क्यूआरटी

प्रत्येक राजस्व जिला के लिए अलग-अलग टीम करेगी काम

विशेष संवाददाता, धनबाद,

लोकसभा चुनाव के दौरान धन का खेल रोकने के लिए आयकर विभाग ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है. धनबाद आयकर विभाग ने अपने अधिकार क्षेत्र में में 12 क्यूक रिस्पांस टीम( क्यूआरटी) गठित की गयी है. सूत्रों के अनुसार धनबाद आयकर चार्ज में पड़ने वाले 12 राजस्व जिला के लिए अलग-अलग टीमें बनायी गयी हैं. सभी टीमों में आयकर अधिकारी, आयकर निरीक्षक व एक टैक्स अस्सिटेंट को शामिल किया गया है. इसका पर्यवेक्षण आयकर अन्वेषण विभाग करेगा. आयकर उपायुक्त (टीडीएस) इंद्रजीत रविदास को इस सेल का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. नोडल सेल में राजीव कुमार तथा गोपाल सोनार को रखा गया है. धनबाद जिला के लिए आयकर अधिकारी रंजन कुमार गर्ग व राजकुमार को प्रभारी तथा आयकर निरीक्षक नीलेश कुमार व विकास कुमार को सदस्य बनाया गया है. गिरिडीह जिला के लिए प्रभारी प्रभाकर प्रसाद को नोडल अधिकारी बनाया गया है. बोकारो जिला के प्रभारी इंद्रजीत रविदास होंगे. यहां के लिए बनी टीम में कमलेश कुमार सिन्हा, मनोज झा व बिनोद कृष्णा को रखा गया है. देवघर जिला के लिए गठित क्यूआरटी में आयकर निरीक्षक धनंजय शर्मा को रखा गया है. जिला पुलिस द्वारा जप्त की जाने वाली राशि की सूचना मिलने पर भी आयकर टीम को छानबीन करनी है. धनबाद आयकर परिक्षेत्र में झारखंड के 12 राजस्व जिले हैं. इसमें धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, हजारीबाग, रामगढ़, कोडरमा तथा संताल परगना के सभी छह जिला देवघर, दुमका, गोड्डा, जामताड़ा, साहबगंज एवं पाकुड़ शामिल है.

50 हजार रुपये नगद तक ले कर चलने की ही इजाजत

: चुनाव आयोग ने पूरे चुनाव प्रक्रिया के दौरान 50 हजार रुपये नगद लेकर ही चलने की इजाजत दी है. इससे ज्यादा राशि ले कर चलने वालों को नकद के संबंध में साक्ष्य रखना होगा. जैसे अगर बैंक से राशि की निकासी की गयी है, तो उसका कुछ प्रमाण हो. किसी अन्य स्रोत से नकद आया है, तो उसका भी साक्ष्य दिखलाना होगा कि राशि उनकी ही है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel