26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: टुंडी में राइफल साफ करते समय चली गोली, सीआरपीएफ जवान की मौत

Dhanbad News: धनबाद जिले के टुंडी स्थित सीआरपीएफ कैंप में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया. राइफल साफ करते समय गोली चल गई और एक जवान की मौत हो गई.

Dhanbad News|टुंडी (धनबाद), विक्की प्रसाद : धनबाद जिले के टुंडी में सोमवार सुबह एक सिपाही की मौत हो गई. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के इस जवान को गोली लगी थी. उसे धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में भर्ती कराया गया. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सीआरपीएफ कैंप में राइफल साफ कर रहा था नंदकिशोर सिंह

पूर्वी टुंडी के सीआरपीएफ कैंप में हवलदार के पद पर तैनात नंदकिशोर सिंह अपनी राइफल साफ कर रहा था. इसी दौरान गलती से ट्रिगर दब गया और गोली चल गई. गोली उसके सिर पर लगी. गोली चलने की आवाज सुनकर कैंप के अन्य जवान भागकर वहां पहुंचे. देखा कि नंदकिशोर सिंह लहूलुहान अवस्था में गिरा है.

जांच के बाद डॉक्टरों ने जवान को मृत घोषित किया

जवान तत्काल उसे लेकर मेडिकल कॉलेज धनबाद पहुंचे. डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मृत जवान स्मॉल एक्शन टीम (सैट) में शामिल था. सूचना पाकर सिटी एसपी अजीत कुमार, डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम समेत अन्य अधिकारी मेडिकल कॉलेज पहुंचे. जवान के शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है.

Also Read

झारखंड : हथियार साफ करने के दौरान गोली चलने से 18 दिन में चार जवान मरे

Jharkhand News: विधानसभा चुनाव में ड्यूटी करने आए ITBP जवान ने की आत्महत्या, खुद को मारी गोली

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel