Dhanbad News| कतरास, सुमन सिंह: धनबाद जिले के राजगंज रोड स्थित बोरा फैक्ट्री के मजदूरों के क्वार्टर में आज रविवार को एक विशालकाय अजगर घुस गया. अजगर को देखते ही मजदूरों के बीच हड़कंप मच गयी. मजदूरों ने प्रबंधक को इसकी सूचना दी और सभी बाहर भाग निकलें. अजगर की लंबाई करीब 10 फिट बतायी जा रही है.
वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू एक्सपर्ट ने किया रेस्क्यू
सूचना पाकर संस्था बीइंग काइंड एंड हैप्पी के सचिव और वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू एक्सपर्ट राणा प्रताप सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचें. टीम ने मिलकर विशालकाय अजगर को स्क्यू किया. इस दौरान राणा प्रताप ने बताया कि ये एक भारतीय अजगर है और इसमें जहर नहीं पाया जाता है. ये अपने शिकार के चारों ओर कुंडली मार कर उसका दम घोंट देता है और फिर उसे निगल जाता है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
अजगर के जबड़े में होते है 100 से भी ज्यादा नुकीले दांत
उन्होंने बताया कि अगर अजगर की आंखों को ढक दिया जाए तो भी नाक के ठीक ऊपर मौजूद तापमान सेंसर पीथ के मदद से भी वह आसानी से अपना शिकार कर लेता है. अजगर के जबड़े में 100 से भी ज्यादा आरी नुमा दांत होते हैं. राणा प्रताप ने लोगों को अजगर से संबंधित इस तरह की कई जानकारियां साझा की. अजगर को सुरक्षित जंगल में रिलीज कर दिया गया.