25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वेस्ट मैनेजमेंट में गड़बड़ी से संक्रमण का स्रोत बन सकते हैं अस्पताल, बोले डॉ डीपी भूषण

Dhanbad News: मेडिसिन विभाग के एचओडी व एचआइसीसी के सचिव तथा कार्यक्रम के मुख्य संयोजक डॉ यूके ओझा ने बायोमेडिकल वेस्ट के सुरक्षित डिस्पोजल की प्रक्रिया पर प्रशिक्षण दिया. डॉ रिशव राणा ने इंजेक्शन व नुकीले कचरे के निस्तारण पर जानकारी साझा की. मौके पर डॉ सुजीत कुमार तिवारी द्वारा लिखित ''एचआइसीसी मैनुअल'' का विमोचन भी किया गया.

Dhanbad News: शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के लेक्चर थिएटर नंबर दो में सोमवार को हॉस्पिटल इंफेक्शन कंट्रोल कमेटी (एचआइसीसी) की ओर से “बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट एंड ऑडिट” विषय पर कार्यशाला आयोजित की गयी. अस्पताल में बायोमेडिकल कचरे के सुरक्षित व वैज्ञानिक निस्तारण के साथ संक्रमण की रोकथाम के उपायों पर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित कार्यशाला में मुख्य अतिथि डॉ डीपी भूषण व सम्मानित अतिथि अस्पताल के अधीक्षक डॉ डीके गिंदौड़िया थे.

एचआइसीसी आज की सबसे बड़ी जरूरत

मुख्य अतिथि डॉ डीपी भूषण ने कहा कि एचआइसीसी आज की सबसे बड़ी जरूरत है. बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट में गड़बड़ी से अस्पताल संक्रमण के स्रोत बन सकते हैं. तत्कालीन प्राचार्य डॉ धर्मेन्द्र कुमार ने बायोमेडिकल वेस्ट से फैलने वाली बीमारियों और इससे होने वाली समस्याओं पर विस्तार से जानकारी दी.

बायोमेडिकल वेस्ट के सुरक्षित डिस्पोजल की प्रक्रिया का दिया प्रशिक्षण

मेडिसिन विभाग के एचओडी व एचआइसीसी के सचिव तथा कार्यक्रम के मुख्य संयोजक डॉ यूके ओझा ने बायोमेडिकल वेस्ट के सुरक्षित डिस्पोजल की प्रक्रिया पर प्रशिक्षण दिया. डॉ रिशव राणा ने इंजेक्शन व नुकीले कचरे के निस्तारण पर जानकारी साझा की. माइक्रोबायोलॉजी विभाग के डॉ सुजीत कुमार तिवारी ने भी बायोमेडिकल कचरे के विभिन्न वर्गीकरण व संक्रमण नियंत्रण उपायों की जानकारी दी. कार्यशाला में अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ, जूनियर डॉक्टर और अन्य कर्मी उपस्थित रहे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

एचआइसीसी मैनुअल का हुआ विमोचन

मौके पर डॉ सुजीत कुमार तिवारी द्वारा लिखित ”एचआइसीसी मैनुअल” का विमोचन भी किया गया. इसमें अस्पताल में बायोमेडिकल वेस्ट की श्रेणियां, उनके रंग आधारित डस्टबिन में पृथक्करण, संग्रहण, उपचार व अंतिम निस्तारण की प्रक्रियाओं को विस्तार से समझाया गया है. साथ ही इसमें संक्रमण नियंत्रण के मानकों, सुरक्षात्मक उपकरणों के सही उपयोग व अस्पताल स्टाफ के लिए दिशानिर्देश भी शामिल हैं.

इन लोगों ने किया मैनुअल का विमोचन

मैनुअल का विमोचन डॉ धर्मेन्द्र कुमार, डॉ डीके गिंदौड़िया, डॉ डीपी भूषण व डॉ यूके ओझा ने संयुक्त रूप से किया गया. डॉ डीपी भूषण ने बताया कि इस मैनुअल को प्रिंट के साथ-साथ ई-बुक फॉर्मेट में भी लॉन्च किया गया है. मौके पर माइक्रोबायोलॉजी विभाग से महताब अहमद, सावित्री मोदी, शिवानी कुमारी, श्यामापद भंडारी, राजेश दास आदि थे.

इसे भी पढ़ें

PHOTOS: सावित्री व सत्यवान की कथा सुन सुहागिनों ने मांगा पति की लंबी आयु का आशीर्वाद

चंदवा में वज्रपात से किशोरी की मौत, 4 बच्चे गंभीर रूप से घायल

झारखंड में बकरी चोरी करने आये छत्तीसगढ़ के लोगों की जमकर हुई कुटाई

आतंकवाद पर राजनीति! भाजपा ने पूछा- सुप्रियो झामुमो के प्रवक्ता हैं या पाकिस्तान के?

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel