Dhanbad News | बाघमारा, रंजीत सिंह: धनबाद वासियों को जल्द ही बड़ी सौगात मिलने वाली है. जिले के कतरास के बाघमारा अंचल के लिलोरी मंदिर के पास एनएच 32 से सटे जमीन पर अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का निर्माण होगा. राज्य सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा इस अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का निर्माण कराया जायेगा. राज्य सरकार के निर्देश पर बाघमारा अंचल अधिकारी बाल किशोर महतो ने भूमि चिन्हित कर संबंधित अधिकारियों एवं विभागों को जमीन उपलब्ध कराते हुए इसके प्रतिवेदन समर्पित कर दिये हैं.
12 एकड़ की भूमि पर बनेगा बस टर्मिनल
बाघमारा अंचल अधिकारी बाल किशोर महतो ने बताया कि लिलोरी मंदिर के प्रवेश द्वार के दक्षिणी दिशा में मोजा नंबर 239 खाता नंबर 312 प्लॉट नंबर 1605 के 12 एकड़ जमीन पर अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का निर्माण कार्य किया जाना है. इसे लेकर 12 एकड़ की भूमि निशुल्क उपलब्ध करा दी गयी है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
आसानी से मिलेगी हर जगह की कनेक्टिविटी
अंतरराज्यीय बस टर्मिनल निर्माण ऐसे स्थान पर कराया जा रहा है, जहां से हर जगह की कनेक्टिविटी मिलेगी. यहां से मात्र 4 किलोमीटर में राजगंज एनएच-2 है, जहां से एक तरफ कोलकाता तो वहीं दूसरी तरफ नई दिल्ली का सीधा मार्ग है. वही धनबाद शहर के बरटांड़ बस स्टैंड से इसकी दूरी 8 लेन सड़क से महज 20 किलोमीटर है. प्रस्तावित बस टर्मिनल से बोकारो , पुरुलिया का सीधा संपर्क होगा.
खुलेंगे रोजगार के नए द्वार
लिलोरी मंदिर के पास अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का निर्माण होने से कतरास से लेकर श्यामडीह , काको और राजगंज का इलाका पूरी तरह से गुलजार हो जायेगा. इस बस टर्मिनल के निर्माण से हजारों लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे. इसके अलावा रोजगार के कई साधन उपलब्ध होंगे तो प्रशासनिक व्यवस्था भी बढ़ने की उमीद की जा रही है.
इसे भी पढ़ें
Dhanbad News : टाइगर पुलिस नहीं, अब सिटी हॉक्स के नाम से बाइक पेट्रोलिंग करेगी पुलिस