21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंईयां सम्मान योजना के पैसे नहीं मिलने से नाराज महिलाओं ने दी आंदोलन की धमकी, देखें Video

Dhanbad News: धनबाद की महिलाओं ने मंईयां सम्मान का पैसा नहीं मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. महिलाओं का कहना है कि प्रखंड और अंचल कार्यालय के चक्कर लगा-लगाकर थक गए. मंईयां सम्मान की एक भी किस्त नहीं मिली. वोट हमसे ले लिया, अब पैसे नहीं दे रहे. देखें Video.

Dhanbad News| धनबाद, सुमन सिंह : मंईयां सम्मान योजना के पैसे नहीं मिलने से नाराज महिलाओं ने सरकार के खिलाफ आंदोलन की धमकी दी है. महिलाओं ने कहा है कि प्रखंड और अंचल कार्यालय के चक्कर लगाकर थक गए. आज तक एक भी किस्त नहीं मिली. महिलाओं ने कहा है कि वोट लेने के समय ले लिया, अब मंईयां सम्मान के पैसे नहीं दे रहे हैं. महिलाओं ने चेतावनी दी है कि अगर मंईयां सम्मान नहीं मिला, तो बाघमारा प्रखंड कार्यालय पर आंदोलन करेंगे.

मीरा देवी ने कहा- नवंबर में आवेदन जमा किया, अब तक नहीं मिली एक भी किस्त.

महिलाओं का आरोप- महीनों से कार्यालयों के लगा रहे चक्कर

महिलाओं ने कहा कि मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए महीनों से प्रखंड और अंचल कार्यालय के चक्कर लगा रहीं हैं. बाघमारा प्रखंड की अलग-अलग पंचायतों एवं वार्डों की दर्जनों महिलाएं आतीं हैं और कार्यालय से निराश होकर लौट जातीं हैं. इनका कहना है कि सरकार ने लाखों महिलाओं के अकाउंट में 5 किस्तें भेज दी, उनके अकाउंट में अब तक पैसे नहीं आए.

महिलाओं ने व्यवस्था पर उठाए सवाल

नाराज महिलाओं ने व्यवस्था पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. महिलाओं ने कहा, ‘मुख्यमंत्री ने 6 जनवरी को महिलाओं के खाते में 2500 रुपए ट्रांसफर कर दिए. उन महिलाओं के खाते में 15 फरवरी को फिर से 2500 रुपए आ जाएंगे. हमारे खाते में अब तक एक भी किस्त नहीं आई है.’

सुमन सिंह बोलीं- योजना का लाभ नहीं मिला, तो देंगे धरना.

‘ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से आवेदन किया’

इन महिलाओं ने दावा किया कि उन्होंने ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए फॉर्म भरा है. आंगनबाड़ी में भी सभी कागजात दिए थे. साइबर कैफे में भी सभी कागजात को ऑनलाइन अपलोड करवाया था. बावजूद इसके योजना का लाभ आज तक नहीं मिला.

‘जिम्मेदार लोगों की लापरवाही से नहीं मिल रहा योजना का लाभ’

मंईयां सम्मान योजना से वंचित इन महिलाओं ने कहा कि चुनाव से पहले लोग वोट मांगने आए थे. कहा कि मंईयां सम्मान योजना का लाभ जरूर मिलेगा. वोट खत्म होने के बाद अब हमारी बात कोई सुनने को तैयार नहीं है. महिलाओं ने आरोप लगाया कि जिम्मेदार लोगों की लापरवाही की वजह से उनको योजना का लाभ नहीं मिल रहा है.

मंईयां सम्मान योजना से वंचित महिलाएं पहुंचीं अंचल अधिकारी के कार्यालय.

महिलाओं ने दी धरना पर बैठने की धमकी

महिलाओं ने यह भी कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) और अंचल अधिकारी (सीओ) से उन्होंने लिखित शिकायत की है. अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि उनकी बातों को रांची तक पहुंचाया जाएगा. उनके आवेदन पर जल्द कार्रवाई होगी और उनको भी योजना का लाभ मिले, इसकी व्यवस्था करेंगे. महिलाओं ने कहा कि अगर जल्द ही उनको योजना का लाभ नहीं मिला, तो वे बाघमारा प्रखंड सह अंचल कार्यालय में धरना पर बैठ जाएंगी.

सीओ बोले- महिलाओं को योजना का लाभ दिलाने का करेंगे प्रयास

उधर, बाघमारा के सीओ बालकिशोर महतो ने कहा कि निगम क्षेत्र की महिलाओं ने फॉर्म में ग्रामीण क्षेत्र का पता भर दिया है. इसकी वजह से निगम क्षेत्र की महिलाओं को दिक्कत हो रही है. उन्होंने कहा कि जो भी समस्या है, उसे ठीक कर जल्द सभी को मंईयां सम्मान का लाभ दिलाने का प्रयास करेंगे.

इसे भी पढ़ें

8 जनवरी 2025 को कहां मिल रहा सबसे सस्ता सिलेंडर, 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर की आपके शहर में कितनी है कीमत, यहां देखें

रांची-टाटा NH-33 पर बाघ देखे जाने की खबर से चांडिल और चौका में दहशत, WII की टीम पहुंची

रामगढ़ में आलू लदे ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरे ऑटो को रौंदा, चालक समेत 4 की मौत

मंत्री जी, पापा कैंसर को कैंसर है, बेहतर इलाज करा दीजिए, स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी से युवती की गुहार

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel