26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: दिनदहाड़े घर में हुई चोरी, इलाज के लिए रखे 4 लाख रुपये और गहने गायब

Dhanbad News: कालीमाटी में आज रविवार की सुबह दिनदहाड़े चोरों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया. चोर दिनदहाड़े 4 लाख रुपये नकद और गहने लेकर फरार हो गये. पीड़िता ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी के सुरक्षित भविष्य और अपने इलाज के लिए पैसे बचाकर रखे थे.

Dhanbad News: धनबाद जिले के मैथन ओपी क्षेत्र के कालीमाटी में आज रविवार की सुबह दिनदहाड़े चोरों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया. रामपादो बाउरी के घर से चोर दिनदहाड़े 4 लाख रुपये नकद और गहने लेकर फरार हो गये. घटना के वक्त रामपादो बाउरी और उनकी पत्नी सीमा बाउरी दोनों काम पर गये हुए थे, जब दोनों वापस घर लौटे तब उन्हें घटना की जानकारी हुई.

जांच में जुटी पुलिस

इस संबंध में सीमा बाउरी ने बताया कि वे दोनों पति-पत्नी सुबह 9 बजे काम से वापस घर आये, तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है. घर के अंदर जाने पर देखा सारा सामान बिखरा पड़ा है. उन्होंने बताया करीब 4 लाख रुपये नकद और गहनों की चोरी हुई है. मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस चोरों को ढूंढने का प्रयास कर रही है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

इलाज और बेटी की भविष्य के लिए रखे थे पैसे

सीमा बाउरी ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी के सुरक्षित भविष्य और अपने इलाज के लिए पैसे बचाकर रखे थे. सीमा एक गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं और उनके इलाज में काफी खर्च आने वाला है. इस घटना में उनकी सारी जमापूंजी चोरी हो गयी. इस घटना से वे बुरी तरह से टूट गये हैं.

इसे भी पढ़ें

Murder News: धनबाद रेलवे स्टेशन पर युवक की चाकू मारकर हत्या, बचाने आया छोटा भाई भी घायल

Jharkhand Weather: बारिश की बूंदों से फिर भीगेगा झारखंड, आज से बारिश के आसार, 24 जून के बाद भारी वर्षा

Crime News : पलामू में डिक्की से उच्चके ने उड़ाये 25 लाख के जेवर, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel