25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज में शव रखने वाला फ्रीजर का टूटा दरवाजा, फैली दुर्गंध

शुक्रवार को बाहर रखे दो लोगों के शवों से निकलने वाली दुर्गंध से इमरजेंसी में इलाजरत मरीज व उनके परिजन दिनभर परेशान रहे. गुरुवार की रात दोनों शवों को इमरजेंसी के फ्रीजर के पास लाकर रखा गया था.

Dhanbad News : शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) की इमरजेंसी में शवों को रखने वाला फ्रीजर शुक्रवार को भी नहीं बना. फ्रीजर का दरवाजा टूटा होने के कारण इसका इस्तेमाल बंद है. अस्पताल पहुंचने वाले शव अथवा एसएनएमएमसीएच के विभिन्न विभागों में इलाजरत मरीजों की मृत्यु के बाद उनके शव को पहले इमरजेंसी के फ्रीजर में रखा जाता था. वर्तमान में शवों को फ्रीजर के पास खुले में स्ट्रेचर पर रखा जा रहा है. घंटों शव बाहर खुले में रखने के कारण उससे दुर्गंध आ रही है.

शवों से आ रही दुर्गंध, मरीजों को हो रही भारी परेशानी

शुक्रवार को बाहर रखे दो लोगों के शवों से निकलने वाली दुर्गंध से इमरजेंसी में इलाजरत मरीज व उनके परिजन दिनभर परेशान रहे. गुरुवार की रात दोनों शवों को इमरजेंसी के फ्रीजर के पास लाकर रखा गया था. उमस भरी गर्मी में 12 घंटों से अधिक शवों को खुले में रखने के कारण इससे दुर्गंध निकलने लगी थी. हालांकि, दोनों मामले पोस्टमार्टम से जुड़े थे. दिन के 12 बजे के बाद सरायढेला पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मेडिसिन विभाग के समीप का फ्रीजर काफी पहले से है खराब

एसएनएमएमसीएच में इमरजेंसी के अलावा मेडिसिन विभाग के समीप शवों को रखने के लिए फ्रीजर मौजूद है. मेडिसिन के समीप फ्रीजर काफी पहले से खराब है. इस वजह से इसका इस्तेमाल बंद कर दिया गया है. इमरजेंसी में मौजूद फ्रीजर से ही काम चलाया जाता था. इसके भी खराब होने से परेशानी बढ़ गयी है. एफएमटी विभाग के मुर्दाघर में शवों को रखने के लिए फ्रीजर मौजूद है. शाम पांच बजे एफएमटी विभाग बंद हो जाता है. इस वजह से पांच बजे के बाद पहुंचने वाले शवों को इमरजेंसी में खुले में रखा जा रहा है.

क्या कहते हैं प्रिंसिपल ?

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सह प्रभारी अधीक्षक डॉ ज्योति रंजन प्रसाद ने बताया कि फ्रीजर को दुरुस्त कराने का निर्देश जारी किया गया है. एक-दो दिनों के अंदर इसकी मरम्मत करा दी जायेगी. तबतक एफएमटी विभाग में रखे फ्रीजर में शवों को रखने का निर्देश दिया गया है.

एसआइसीयू की एसी की नहीं हुई मरम्मत, गर्मी में तड़प रहे मरीज

शुक्रवार को भी एसएनएमएमसीएच की इमरजेंसी में स्थित सर्जिकल आइसीयू (एसआइसीयू) में भर्ती मरीजों का गर्मी से राहत नहीं मिली. शुक्रवार को चौथे दिन भी एसआइसीयू की खराब सेंट्रलाइज्ड एसी का मरम्मत कार्य पूरा नहीं हो सका. ऐसे में एसआइसीयू में गर्मी से मरीज तड़प रहे हैं. यहां पंखे की व्यवस्था भी नहीं है. बता दें कि मंगलवार को कंप्रेशर फटने के बाद से एसी बंद है.

Also Read: एसएनएमएमसीएच : इमरजेंसी के फ्रीजर का दरवाजा खराब, शाम में शव रखे जा रहे बाहर, बदबू से घुट रहा दम

Kunal Kishore
Kunal Kishore
कुणाल ने IIMC , नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा की डिग्री ली है. फिलहाल, वह प्रभात खबर में झारखंड डेस्क पर कार्यरत हैं, जहां वे बतौर कॉपी राइटर अपने पत्रकारीय कौशल को धार दे रहे हैं. उनकी रुचि विदेश मामलों, अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और राष्ट्रीय राजनीति में है. कुणाल को घूमने-फिरने के साथ पढ़ना-लिखना काफी पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel